[nextpage title=”sadhna statement” ]
समाजवादी पार्टी में चल रहा गृहयुद्ध भले अब थमा हुआ दिखायी दे रहा हो मगर आये दिन इसकी पोल खुलती हुई दिखायी दे ही जाती है। बीते दिनों सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में अखिलेश यादव को लेकर कई बड़ी बातें कही थी। अब साधना के इस बयान के पीछे कौन चेहरा था, इसका पता चल गया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”sadhna statement2″ ]
अमर सिंह के कहने पर साधना ने दिया इंटरव्यू :
- मुलायम सिंह की पत्नी साधना यादव ने बीते दिनों मीडिया को अपना इंटरव्यू दिया था।
- इस दौरान उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव हमेशा उनके पुत्र रहेंगे।
- साथ ही उन्होंने खुद के राजनीती में न आने का कारण अपने पति मुलायम सिंह को बताया था।
- प्रतीक यादव के भी राजनीती में आने की भी इच्छा उन्होंने जाहिर की थी।
- यह पहला मौका था जब साधना यादव ने मीडिया को अपना इंटरव्यू दिया था।
- सूत्रों से खबर आ रही है कि उन्होंने ऐसा सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह के कहने पर किया था।
- मीडिया में साधना द्वारा दिया गया यह इंटरव्यू राज्यसभा सांसद अमर सिंह के इशारे पर ही दिया गया था।
- आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने भी साधना के बयान पर अपना जवाब प्रेस कांफ्रेंस में दिया था।
- उन्होंने कहा था कि जो चाहे राजनीती में आ सकता है मगर अब देर हो चुकी है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#sadhna yadav statement
#sadhna yadav statement a new angle in samajwadi party
#sadhna yadav statement a new angle in samajwadi party feud
#samajwadi Party feud
#अखिलेश की माँ साधना
#अखिलेश की माँ साधना गुप्ता
#अखिलेश की माँ साधना यादव
#साधना गुप्ता
#साधना यादव
#साधना यादव अखिलेश की माँ
#साधना यादव का बयान