मथुरा के बरसाना में स्थित विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब दो साधू मंदिर में भगवान के विग्रह के ठीक सामने ही आपस में भिड़ गए। पहले तू तू मैं मैं उसके बाद हाथापाई और फिर दोनों के बीच जमकर चले डंडे।
राधा रानी मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालु डरकर भागे
- दर्शन के वक्त दूर दराज से आए आम श्रद्धालुओं के सामने साधुओं के बीच लड़ाई हुई।
- इस घमासान को देखकर हर कोई न केवल हैरान था बल्कि एक बार तो डर भी गया।
- दरअसल आज दर्शन के वक्त मंदिर में भगवान के सामने छप्पन भोग सजाए जा रहे थे।
- दो साधू बाल कृष्ण दास और संजय दास दोनों छप्पन भोग से भरे डलिया राधारानी के विग्रह के सामने लगा रहे थे।
- तभी अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ।
- उसके बाद लात घूसे चले और फिर तो दनादन डंडे से मारपीट हुई।
- निज राधा रानी मंदिर से शुरू हुई है मारपीट कर घर से बाहर जगमोहन तक काफी देर तक होती रही।
- मंदिर में दर्शन कर रहे श्रद्धालु होने दो साधुओं को इस प्रकार लड़ते देख उनके बीच बचाव करने का प्रयास किया।
- मगर काफी देर तक वह दोनों आपस में झगड़ते रहे।
खंडित हो सकता था भगवन का विग्रह
- मंदिर में इस तरह हो रही मारपीट और झगड़े के दौरान मंदिर का पुजारी एक बार तो घबरा गया।
- उन्होंने बमुश्किल भगवान के विग्रह को गिरने से बचाया।
- दोनों साधुओं के बीच हुई मारपीट मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
- इधर मन्दिर प्रबन्धको ने साधुओं के झगड़े की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
- दोनों साधुओं को पुलिस के हवाले कर दिया।
- राधा रानी मंदिर के रिसीबर ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
- कहा कि आज भगवान की कृपा से राधारानी का विग्रह इस झगड़े में गिरने से बच गया।
- वरना विग्रह खंडित हो सकता था।