यूपी के कानपुर जिला में बुधवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री, भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति बाल-बाल बच गईं। बताया जा रहा है कि घटना से मौके पर मौजूद उनके साथ सुरक्षाकर्मियों में हडकंप मच गया। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब साध्वी निरंजन ज्योति मूसानगर आश्रम से फतेहपुर जा रहीं थी। तभी उनकी गाड़ी तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। ये हादसा घाटमपुर कोतवाली के मूसानगर रोड की है।
इससे पहले भी हो चुका हादसा
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी के हादसे का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले वह 10 जुलाई 2017 को को भी हादसे में बाल-बाल बच गईं थीं। इस दौरान कानपुर के नजदीक पनकी में सड़क हादसा हुआ था। वह कार से लखनऊ से दिल्ली जा रही थीं कि इंडस्ट्रियल एरिया में उल्टी दिशा से आ रहे वैगनआर कार सवारों ने केंद्रीय राज्यमंत्री की कार में टक्कर मार दी थी और उनकी कार पलटने से बच गई। आनन-फानन में स्कॉट ने कार को पकड़ाथा तो उसमें प्रेमी युगल नशे की हालत में मिला था।
वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ख्याल
➡सड़क पार करने के लिए जेब्रा लाइन का प्रयोग करें।
➡लाइट सिग्नल ना होने की दशा में दाहिने बाएं देखकर चौकन्ने होकर तेज रफ्तार से सड़क पार करें, दौड़कर नहीं।
➡सड़क पर खेलने से दुर्घटना हो सकती है, खड़े हुए वाहन के पास न करें तथा किसी गाड़ी के पीछे सड़क पर ना करें।
➡सड़क पर केले के छिलके ना डालें तथा बरसात में संभल कर चलें, आप गिर सकते हैं।
➡यदि आप चौराहे पर किसी वाहन पर सवार हैं तो अपनी ही पंक्ति में खड़े हो जिससे किसी को असुविधा न हो।
➡सड़क पर चलते समय तेज आवाज न करें दूसरों के ध्यान के आकर्षण से दुर्घटना घट सकती है।
➡वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
➡यातायात का नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें।