यूपी के फतेहपुर जिले के प्रेक्षागृह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आई केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गायत्री प्रसाद प्रजापति मुलायम सिंह के दत्तक पुत्र हैं। वह कुछ भी कहें लेकिन हकीकत यही है।
सरकारी विभागों ने नहीं बनाये ट्विटर एकाउंट!
आजम खान पर भी बोला हमला
- उन्होंने बिहार पर महागठबंधन टूटने के सवाल पर कहा कि नितीश की राजनीत अलग तरीके की हैं।
- जब मतदान किया तो भाजपा के साथ थे।
- बिहार में बेमेल गठबंधन हुआ था अगर टूटता है कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं।
- उन्होंने कहा कि ना भाजपा ने नितीश को निकला था ना उन्हें हटाया गया है।
- भाजपा में उनके लिए खुला दरबार है।
सरकारी अस्पतालों में एंटी-रेबीज वैक्सीन की आपूर्ति ठप!
- लालू को बौखलाहट क्यों हो रही पता नहीं उनके साथ क्या होने वाला हैं।
- आजम खान द्वारा दिए गए बाबरी मस्जिद व राम मंदिर के बयान का कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजम खान के बयानों की मैं ज्यादा तबज्जो नहीं देती।
- यह उनकी हार की बौखलाहट है, वह सिर्फ अब तमाशा देखें।
सोलर एनर्जी से चलेगा नगर निगम का जोन-8 कार्यालय!
- उन्होंने जीएसटी का व्यापारियों द्वारा विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी लागू होते ही भ्रष्टाचार ख़त्म हो जायेगा।
- व्यापारियों को थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन उनका सहयोग सरकार करेगी।
- टैक्स चोरी करना भी भ्रष्टाचार को बढ़वा देती है जिसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।
योगी सरकार 100 दिन: 622 हत्या और 790 बलात्कार!
https://youtu.be/xxyEujuu72U
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adopted son
#Central Minister
#Fatehpur
#gayatri prasad prajapati
#latest statement
#Mulayam Singh Yadav
#Pandit Deendayal Upadhyay birth centenary
#Sadhvi Niranjan Jyoti
#गायत्री प्रसाद प्रजापति
#ताजा बयान
#दत्तक पुत्र
#पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी
#फ़तेहपुर
#मुलायम सिंह यादव
#साध्वी निरंजन ज्योति
#सेन्ट्रल मिनिस्टर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.