बागपत : साध्वी प्राची आर्या पर मुकदमा दर्ज
153,153A,504,188 धाराओं में केस दर्ज
विश्व हिंदू परिषद नेता साध्वी प्राची के खिलाफ केस
भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज
दो समुदाय में नफरत फैलाने की धारा लगी
दोघट थाने में साध्वी प्राची के खिलाफ केस
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” withids=”” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]
विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची आर्या ने कहा कि हरिद्वार में 99 प्रतिशत मुस्लिम कांवड़ तैयार कर रहे हैं। जिनका बहिष्कार कर हिंदुओं को खुद कांवड़ तैयार करनी चाहिए।
बागपत जनपद के दाहा गांव में बुधवार को कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन करने पहुंची साध्वी प्राची आर्या ने कहा कि कुछ मदरसों में हाफिज सईद व जाकिर जैसे लोग तैयार हो रहे है। कांवड़ यात्रा चल रही है। हरिद्वार में कांवड़ तैयार करने का कार्य मुस्लिम कर रहे हैं। मुस्लिमों से कांवड़ नहीं बनवाकर हिंदू कांवड़ तैयार करें तो उससे रोजगार मिलेगा। हरिद्वार में मुस्लिमों का बहिष्कार किया जाना चाहिए। रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग ही राखियां बनाएंगे। राखियां हिंदुओं को तैयार करनी चाहिए।
साध्वी ने बताया कि कैराना में सपा के विधायक नाहिद हसन कहते हैं कि हिंदुओं की दुकानों से सामान मत खरीदना। पहले हिंदुओं के मकान खाली कराएं, अब उनकी दुकानों से सामान नहीं खरीदने की बात करते हैं। ये सारी घटनाएं कैराना से ही शुरू होती हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार दो बच्चों वाला कानून लागू करे कि जिसके दो या तीन बच्चों से अधिक हैं उन्हें वोट डालने एवं सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए।
इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष रविंद्र जैन, जिला मंत्री पप्पन राणा, राजवीर तोमर, धर्मेंद्र खैवाल, डॉ. राजपाल सिंह, दीपक रुहेला, सत्यवीर बालियान, ब्रजमोहन, सतपाल मौजूद रहे।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें