यूपी के देवरिया जिले में कम्युनिटी पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए देवरिया पुलिस ने अनोखी पहल की है। एक ऐसे युवक की जिंदगी बदलने वाली है जिसके हाथ में नियति ने झाड़ू और गंदगी की सफाई करना ही लिख दिया था। यह मिथक पुलिस अधीक्षक की पहल पर टूट गया है। नगर पालिका परिषद के विभिन्न चौराहों पर गंदगी साफ करने वाले युवक विक्की को पुलिस अधीक्षक ने कंप्यूटर सिखाने का सिर्फ निर्देश ही नहीं दिया उसे बाकायदा एक समारोह आयोजित कर लोगों के बीच प्रमाणपत्र भी सौंपा कि समाज के एक संदेश जाय कि अगर कोई भी गरीब पढ़ लिख कर कुछ करना चाहता है तो संसाधन व शुल्क पुलिस विभाग आड़े नहीं आने देगा।
पिता पुत्र दोनों सफाईकर्मी
- बता दें कि देवरिया जिलाधिकारी आवास के पीछे स्थित मलिन बस्ती में रहने वाला राम अवतार और उसका पुत्र विक्की दोनों सफाईकर्मी हैं।
- राम अवतार रामनाथ देवरिया मोहल्ले की सफाई करता है तो विक्की सिविल लाइंस रोड और कचहरी चौराहा क्षेत्र की सड़कों की सफाई करता है।
- विक्की ने कम्युनिटी पुलिसिंग यूनिट सीपीयू से कंप्यूटर सीखने की इच्छा जाहिर की थी।
- यूनिट के कोआर्डिनेटर विजय श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर को दी।
कंप्यूटर कोर्स और इंग्लिश स्पीकिंग में कराया एडमिशन
- एसपी ने सफाईकर्मी की इच्छा को प्रोत्साहित करते हुए उसे कंप्यूटर कोर्स के साथ ही इंग्लिश स्पीकिंग और शार्टहैंड टाइपिंग में एडमिशन कराने का फैसला लिया।
- इसके साथ ही उसके आगे की पढ़ाई के लिए रिलीवर हेल्थ केयर लिमिटेड को प्रायोजक बनाया।
- अब प्रायोजक की सहायता से सफाईकर्मी अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करेगा।
जरूरतमंद लोगों की मदद करेगी पुलिस
- पुलिस अधीक्षक देवरिया राकेश शंकर ने शहर के कचहरी चौराहे पर सफाईकर्मी विक्की को माला पहनाकर आगे की पढ़ाई के लिए प्रमाण पत्र सौंपा।
- जनता ने पुलिस के इस पहल की सराहना किया।
- उन्होंने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों को प्रायोजक के सहयोग से मदद की जाएगी।
- ऐसे लोगों को हुनरमंद बनाने की पहल की जा रही है जिससे वो और आगे जा सकें।
- ऐसे नौजवान जो पढ़ लिख कर कुछ करना चाहते हैं, उनकी हर संभव मदद की जायेगी।
- इस दौरान एएसपी सुरेंद्र बहादुर, सीओ सिटी संदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी राय साहब यादव, टीएसआई रामवृक्ष यादव, प्रसन्न श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गिरी, राजेश तिवारी, जेपी वर्मा, प्रभाकर नाथ आदि मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें