प्रदेश की राजधानी में आज एक दिवसीय यूपी उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किया. इसके सीएम योगी इस वार्षिक महासम्मेलन में पहुँच चुके हैं. उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और सूचना एवं लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होंने वाले इस महासम्मेलन में राज्य एमएसएमई क्षेत्र द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों पर चर्चा करी.
उद्यमी महासम्मेलन में सीएम योगी का बयान:
-उधमी सम्मेलन में आकर मुझे प्रसन्नता हुई.
-ODOP योजना में केंद्र और प्रदेश की योजनाओं से जुड़कर युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
-कम पूंजी में ज्यादा रोजगार का क्षेत्र MSME है।
-इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
-लोग अपने घर में या अपने आसपास छोटी-सी भूमि पर इस प्रकार के उद्यम को आगे बढ़ाकर रोजगार की ढेर सारी संभावनाओं को आगे बढ़ा सकते हैं.
-बड़े उद्योगों को लगाने के लिए प्रदेश सरकार की नीति के अंतर्गत जो सुविधाएं होगी, उपलब्ध कराई जाएंगी.
-अलग-अलग फोकस सेक्टर की जो पॉलिसी है, उसके अंतर्गत उन सभी को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया जाएगा.
-एक साथ लगभग 60 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं का भूमि पूजन होगा.
-पहली बार यूपी में इतनी बड़ी पूंजी के कार्यों का एक साथ प्रारंभ होगा.
-बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रदेश की विकास के लिए रोडमैप तैयार किया गया.
-चुनाव के पूर्व जो बातें कही थी उन को आगे बढ़ाते हुए यह कार्यक्रम लागू करने का प्रयास किया.
-हमारे सरकार आने से पहले प्रदेश में पलायन की स्थिति थी.
-सैमसंग, LG और टीसीएस जैसी कंपनियां यूपी से जाने की तैयारी कर रही थी.
-लेकिन 1 साल के कार्यकाल के अंदर प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण पैदा किया गया.
29 जुलाई को PM मोदी लखनऊ में करेंगे बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास
मुख्यमंत्री के साथ, उद्योग मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सत्यदेव पचौरी, मुख्य सचिव अनुप चंद्र पांडे और राज्य सरकार के अन्य अधिकारी मेगा समारोह में उपस्थित हैं. पूरे राज्य, उत्तराखंड और दिल्ली के लगभग 700 उद्योगपतियों के शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. यह कार्यक्रम राज्य के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के सामने अपनी शिकायतें रखने के लिए एमएसएमई को एक मंच देगा।
ये भी पढ़े: मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: तस्वीरें खड़ा कर रहीं बड़ा सवाल
UPSSSC: भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन