सहारा ग्रुप की आये दिन मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। कोर्ट ने सहारा चीफ सुब्रत रॉय से 7 अप्रैल तक 5092 करोड़ रुपये जमा करवाने को कहा है।
- यही नहीं कोर्ट ने उनकी परोल भी 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है।
- कोर्ट ने ऐसा इसलिए किया ताकि निवेशकों का पैसा उनको वापस किया जा सके।
- अब निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए 13 प्रॉपर्टियों में शामिल लखनऊ का सहारा अस्पताल भी बिक सकता है।
- कोर्ट ने सहारा ग्रुप को 13 प्रापर्टी बेचने को इजाजत दे दी है।
15 संपत्तियों की सौंपी लिस्ट
- सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सहारा की 91 एकड़ लैंड गाजियाबाद डिवेलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अधिग्रहित किए जाने के मामले में जीडीए से कहा है कि वह इसके एवज में 1112 करोड़ रुपये डिपॉजिट करे।
- सुनवाई के दौरान ही एक खरीदार ने न्यू यॉर्क के प्लाजा होटल में हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति मांगी।
- इस पर कोर्ट ने कहा कि वह पहले सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में 750 करोड़ जमा कराए।
- हालाकि मामले की सुनवाई के दौरान सहारा के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि नोटबंदी के बाद से मार्केट ठीक नहीं है।
- उन्होंने कोर्ट से संपत्ति बेचने के लिए छह महीने का वक्त मांगा।
- सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 5092 करोड़ रुपये जमा करवाने को कहा।
- सहारा के वकील सिब्बल ने इस दौरान कहा कि रकम काफी अधिक है, तो कोर्ट ने कहा कि मुनासिब रकम जमा करने पर ही संपत्ति बेचने के लिए और समय दिया जा सकता है।
- सहारा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत बिक्री के लिए अपनी 15 संपत्तियों की लिस्ट भी सौंपी है।
- इनमें से दो संपत्तियों के दस्तावेज ठीक नहीं होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया और बाकी को बेचने की अनुमति दे दी।
सहारा अस्पताल में 500 बेड की है क्षमता
- बता दें कि लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल 550 करोड़ रुपये की लागत से बना था।
- यह अस्पताल 12 फरवरी 2009 को शुरू हुआ था।
- गोमतीनगर में स्थित यह अस्पताल 28 एकड़ क्षेत्रफल में बना हुआ है।
- इस अस्पताल में 500 बेड की क्षमता है।
इन संपत्तियों को बेचने की मिली अनुमति
- कोर्ट ने सहारा की जिन संपत्तियों को बेचने की अनुमति दी है उनमें लखनऊ का सहारा अस्पताल, सहारा इंडिया सदन कोलकाता, गुड़गांव सोहना रोड पर स्थित जमीन, नजफगढ़ दिल्ली में जमीन, सहारा सिटी होम इंदौर, सहारा सिटी होम लखनऊ, सहारा सिटी होम कोयंबटूर, सहारा स्टेट्स भोपाल, सहारा सिटी होम की जमीन हरिद्वार, सहारा सिटी होम जमीन पुणे महाराष्ट्र, बंगलूरु वेल्टफील्ड में जमीन और इमारत, सहारा सिटी होम्स गुना, सहारा सिटी होम की जमीन कटनी मध्य प्रदेश शामिल हैं।