Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सहारनपुर हिंसा पर सियासत तेज, बसपा ने लगाया भाजपा पर आरोप!

saharanpur clash

सहारनपुर के शब्बीरपुर में बवाल के बाद कल बसपा सुप्रीमो ने दौरा किया था लेकिन उन्हें दौरे के कुछ देर बाद ही वहां हालात बिगड़ गए और अज्ञात हमलावरों द्वारा किये गए हमले में 3 युवकों को गंभीर चोटें आई. वहीँ बडगांव-सहारनपुर रोड पर एक हमले में एक युवक की जान चली गई. देर रात इस घटना के बाद यूपी सरकार की नींद खुली और आनन-फानन में DG होम और ADG LO सहित चार आला अधिकारी सहारनपुर भेज दिए गए.  वहीँ आज एसएसपी सहारनपुर ने भी अपने बयान में कहा है कि हालात काबू में हैं और स्थिति जल्दी ही सामान्य हो जाएगी.

सहारनपुर में राजनीतिक रोटियां सेंकने गई थीं मायावती: श्रीकांत शर्मा

लेकिन पूरे मामले पर अब राजनीति शुरू चुकी है. एक तरफ जहाँ मायावती का दौरा सवालों के घेरे में हैं वहीँ मायावती भी सहारनपुर की घटना के लिए बीजेपी को सीधे कसूरवार ठहरा रही हैं. मायावती ने प्रेस रिलीज जारी यूपी की योगी सरकार पर हमला किया है और पूरे प्रकरण के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है.

सहारनपुर बवाल: पुलिस ने 24 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया!

बीजेपी और आरएसएस को ठहराया दोषी:

बीजेपी से मिलेगा बसपा का एक दल:

Related posts

तहरीक-ए-तालिबान से ट्रेनिंग कर भारत में हमला करने आए आतंकवादियों को सजा लखनऊ की विशेष न्यायाधीश जेल कोर्ट ने दोनों आतंकवादियों को सुनाई 10,10 साल की सजा और 25,25 हजार का जुर्माना यूपी एटीएस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से मार्च 2014 में दबोचा था दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किए गए आतंकी अब्दुल वहीद रिंद और मोहम्मद फहीम के पास से बरामद हुई थी दो एके-47, मैगजीन और चाइनीज पिस्टल अफगानिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग पाए इन आतंकियों को इंडियन मुजाहिदीन ने भेजा था भारत में हमले के लिए नेपाल के रास्ते भारत में पुलिस थाना, आर्मी कैंप को बनाने वाले थे निशाना, एटीएस के जुटाए सुबूत व चार्जशीट के पर अदालत ने सुनाई दोनों आतंकवादियों को सजा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

चुनाव में होगी हवाई जंग , इस पार्टी के पास हैं इतने हेलीकॉप्टर!

Mohammad Zahid
8 years ago

नेशनल हाइवे के ओवर ब्रिज पर रायपुर गांव के पास मौरम व्यापारी अजय के साथ बोलेरो सवार 4 युवकों ने की लूट, स्कार्पियो सवार मौरम व्यापारी को लुटेरों ने बोलेरो से ओवर टेक कर रोका, 45 हज़ार रुपये सहित मोबाइल लुटा, पुलिस लुटेरों के साथ मिलकर पीड़ित पर समझौते का बना रही है दबाब, पीड़ित की तहरीर पर अभी तक नहीं लिखा गया मुकदमा, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version