उत्तर प्रदेश का सहारनपुर एक बार फिर बवाल, पथराव और आगजनी का शिकार हुआ. सहारनपुर हिंसा में कई लोगों को जान भी चली गई. कानून-व्यवस्था के नाम पर मजाक हो रहा था. योगी सरकार को समझ नहीं आ रहा था कि मामले को शांत कैसे किया जाए.
इस मामले में हाई कोर्ट ने योगी सरकार को जरुर राहत दी. हाई कोर्ट ने सहारनपुर हिंसा की न्यायिक जाँच की मांग को अस्वीकार कर दिया था. हालाँकि इस हिंसा में बीजेपी के दामन पर भी छींटे पड़े हैं.
सहारनपुर हिंसा की न्यायिक जांच नहीं होगी, योगी सरकार को HC से राहत!
11 आरोपियों के खिलाफ एऩबीडब्ल्यू:
- जातीय हिंसा में कोर्ट ने 11 आरोपियों के खिलाफ एऩबीडब्ल्यू जारी किया है.
- आज कोर्ट में 12 की क्लोज़र रिपोर्ट पेश हो सकती है.
- इस मामले में बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा के भाई राहुल लखनपाल भी फंसते नजर आये.
- कोर्ट ने राहुल समेत छह लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया था.
सहारनपुर में फिर भड़की हिंसा,स्थिति तनाव पूर्ण!
- इस हिंसा के कारण योगी सरकार को काफी आलोचना झेलनी पड़ी.
- सहारनपुर में कई दिनों तक इन्टरनेट सेवायें बंद रखी गई.
- सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई.
- पूरे मामले में कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे.
- वहीँ राजनीतिक दलों ने इसपर रोटियां भी सेंकी.
- राहुल गाँधी और मायावती ने हिंसाग्रस्त शब्बीरपुर का दौरा किया.
- बसपा सुप्रीमो मायावती के दौरे के बाद माहौल दुबारा ख़राब हो गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें