सहारनपुर हिंसा की साजिश रचने वाले को पकड़ लिया गया है. भीम आर्मी का संस्थापक चंद्रशेखर फरार था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. UP STF की टीम ने सहारनपुर हिंसा के मास्टरमाइंड चंद्रशेखर को हिमाचल के डल्हौजी से गिरफ्तार किया.
भीम आर्मी का संस्थापक है चंद्रशेखर:
- खुद को भीम आर्मी का संस्थापक बताने वाले चंद्रशेखर को STF ने हिमाचल में दबोचा.
- चंद्रशेखर को सहारनपुर हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
- इस हिंसा में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.
- जातीय हिंसा के इस संघर्ष ने यूपी में कोहराम मचा दिया था.
- सीएम योगी और उनकी सरकार को इस कारण आलोचना झेलनी पड़ी थी.
11 आरोपियों के खिलाफ एऩबीडब्ल्यू:
- जातीय हिंसा में कोर्ट ने 11 आरोपियों के खिलाफ एऩबीडब्ल्यू जारी किया है.
- आज कोर्ट में 12 की क्लोज़र रिपोर्ट पेश हो सकती है.
- इस मामले में बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा के भाई राहुल लखनपाल भी फंसते नजर आये.
- कोर्ट ने राहुल समेत छह लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया था.
सहारनपुर हिंसा: कोर्ट ने 11 आरोपियों के खिलाफ जारी किया NBW.
- इस हिंसा के कारण योगी सरकार को काफी आलोचना झेलनी पड़ी.
- सहारनपुर में कई दिनों तक इन्टरनेट सेवायें बंद रखी गई.
- सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई.
- पूरे मामले में कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे.
- वहीँ राजनीतिक दलों ने इसपर रोटियां भी सेंकी.