Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

संतों  ने मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा अपना निशाना

Saints take their aim at the center and state government

Saints take their aim at the center and state government

संतों  ने मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा अपना निशाना

एक बार फिर लोकसभा चुनाव के नजदीक आने व कुम्भ के चल रहे मेले को लेकर राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा एक बार फिर हाई लाइट होता नजर आ रहा है। जिसका सीधा असर इस बार के लोकसभा चुनाव में अवश्य पड़ेगा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर संघ के सर कार्यवाह सुरेश भैया जोशी के बयान और विहिप का मंदिर निर्माण के लिए संतों पर पूरी तरह आश्रित होने से कुंभ नगरी के महौल में गर्मी आ गई है। संतों  ने मंदिर को लेकर अपना निशाना केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा है। संतों का कहना है कि एक राजनीतिक पार्टी के रूप में भाजपा ने राम मंदिर निर्माण को अपने एजेंडे में शामिल किया है। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि भाजपा हमेशा कहती आई है कि रामलला हम आएंगे।

देश के करोड़ों श्रद्धालुओं और संतों की है राम और राम का मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी

शंकराचार्य अधोक्षजानंद सरस्वती ने कहा कि राम और राम का मंदिर निर्माण यह किसी सरकार और न्यायालय का काम नहीं है। यह देश के करोड़ों श्रद्धालुओं और संतों की जिम्मेदारी है। संत और श्रद्धालु मिलकर यह फैसला लेंगे और इसी कुंभ में लेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद को  इस मामले में हताश और निराश होने के बजाए उसे केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए। जिससे मंदिर निर्माण की दिशा तय हो सके। शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि मंदिर निर्माण में सरकार और देश की दूसरी बड़ी जिम्मेदार संस्थाएं हीलाहवाली कर रही है। यह करोड़ों श्रद्धालुओं के साथ बेईमानी है।

राम मंदिर का निर्माण कब होगा, इसका फैसला इसी कुंभ में होना चाहिए: जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी निर्विकल्पानंद ने कहा कि इस मसले में शंकराचार्य कुंभ क्षेत्र में पहुंचने पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। निश्चलानंद 23 जनवरी को यहां सेक्टर 15 स्थित अपने शिविर में पहुंचेंगे। जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण कब होगा, इसका फैसला इसी कुंभ में होगा। 31 जनवरी और एक फरवरी को यहां होने वाली धर्म संसद में मेरे साथ बहुत से संत उपस्थित होकर इसका फैसला लेंगे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कब शुरू होगा इसकी तारीख भी धर्म संसद में तय की जाएगी। मैंने तो इस मामले में अपना पक्ष भी न्यायालय को दिया है कि वहां पर पर मंदिर था जिसे अकबर ने ध्वस्त कराकर मस्जिद बनवा दिया। इसका जिक्र तुलसी शतक में भी तुलसीदास ने विस्तार से किया है।

रिपोर्ट:- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब पर बलात्कार करने की FIR दर्ज!

Sudhir Kumar
8 years ago

विधानसभा में विस्फोटक मिलने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण-शिवपाल

Mohammad Zahid
8 years ago

वीडियो: ट्रामा में हर तरफ शोर और दहशत का आलम!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version