डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए विवादित बयान दिया था. कानपुर में गणेश विसर्जन और भण्डारे में शामिल होने पहुंचे साक्षी महाराज आज अपने बयान उस बयान पर सफाई देते नज़र आये.
ये भी पढ़ें : राम रहीम को दोषी करार देने पर साक्षी महाराज ने दिया विवादित बयान
मिडिया ने मेरा बयान उचित रूप से नहीं दिखाया-
- राम रहीम पर विवादित बयान देने वाले साक्षी महाराज आज गणेश विसर्जन और भण्डारे में शामिल होने कानपुर पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राम रहीम पर दिए बयान पर सफाई दी.
- उन्होंने कहा कि मीडिया ने जो किया उचित नहीं किया, मेरा बयान उचित रूप से नहीं दिखाया.
ये भी पढ़ें : निर्धन छात्रों के हुनर को तराश रहे ये प्रशासनिक अधिकारी
- साक्षी महाराज ने आगे कहा कि मै कोर्ट के विरोध में नहीं हूँ और न ही राम रहीम का पक्षधर हूँ.
- मै कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूँ और कोर्ट के फैसले के पक्ष में हूँ.
- उन्होंने ये भी कहा कि मैंने सपने में भी राम रहीम का साथ नहीं दिया और न ही भाजपा ने.
बाबाओं की बेहिसाब संपत्ति के सवाल पर असहज दिखे साक्षी-
- इस दौरान साक्षी महाराज से बाबाओं की बेहिसाब संपत्ति को लेकर पर सवाल किया गया.
- इस सवाल पर साक्षी महाराज थोड़ा असहज दिखे.
ये भी पढ़ें : गड्ढा मुक्त नहीं बल्कि सड़क मुक्त है मेरठ का ये इलाका
- सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मै तो साधू हूँ.
- सन्यासी दूसरों के दान पर जीवन यापन करता है और कभी भी पैसा नहीं जोड़ता.
- फिर भी कोई अगर संपत्ति बनाता भी है तो उसे अच्छे कामो में लगाए न कि बुरे कामो में.
दुनिया की कोई ताक़त राम मंदिर बनने से नहीं रोक सकती-
- इस दौरान राम मंदिर पर साक्षी बोले दुनिया की कोई ताक़त राम मंदिर बनने से नहीं रोक सकती.
- उन्होंने कहा कि समय और तारीख मै नहीं बता सकता लेकिन राम मंदिर बनेगा ये निश्चित है.
- शिक्षक दिवस पर साक्षी महाराज बोले देश में अधिक से अधिक लोगो को शिक्षा ग्रहण करना चाहिए.
- साथ ही देश को और अधिक मजबूत बनाना चाहिए.
- इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक बढ़ाना पर भी जोर दिया.