[nextpage title=”news” ]
पंचकूला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है. इस मामले पर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (sakshi maharaj statement) ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए विवादित बयान दे डाला.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
राम रहीम का किया समर्थन (sakshi maharaj statement):
- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (sakshi maharaj statement) को कल पंचकूला की CBI की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है.
- बता दें कि कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही राम रहीम समर्थक जमकर उपद्रव कर रहे हैं.
- अपने बयानों के चलते विवादों में घिरे रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने इस मामले में विवावादित बयान दिया है.
- अपने इस बयान में साक्षी महाराज ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए हैं.
- साक्षी ने कहा कि कोर्ट ने हजारों लोगों की आवाज़ सुने बिना सिर्फ एक आवाज़ पर फैसला सुनाया है.
- कोर्ट को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो जामा मस्जिद के इमाम पर कार्यवाही करें.
- साक्षी महाराज ने आगे कहा कि जामा मस्जिद के इमाम पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं.
- गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से ही उनके समर्थक उपद्रव और हिंसा कर रहे हैं.
- पंजाब और हरियाण में जहाँ इन समर्थकों ने दो स्टेशन फूंक दिए.
- वहीँ दिल्ली और आनद विहार में न सिर्फ रीवा एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगा दी बल्कि DTS की कई बसों को भी फूँक दिया.
- साखी महाराज ने कोर्ट के फैसले के बाद हो रही हिंसा के लिए भी कोर्ट को ही जिम्मेदार ठराया है.
सीबीआई 28 अगस्त को सुनाएगी फैसला:
- बता दें कि राम रहीम के कोर्ट में पेश होने के बाद कार्रवाही शुरू हुई.
- एक साध्वी का रेप करने का आरोप बाबा राम रहीम (dera sacha sauda) पर लगा था.
- सुनवाई के दौरान डेरा सच्चा सौदा के कुछ लोग भी मौजूद थे.
- दो पुलिस अधिकारी इस दौरान कोर्ट में थे.
- कुल 7 लोग फैसले के वक्त कोर्ट में मौजूद थे.
- इसके बाद रेप केस में कोर्ट ने बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया है.
- बाबा राम रहीम को कस्टडी में ले लिया गया है.
- कोर्ट इस मामले में सजा 28 अगस्त को सुनाएगी.
सौजन्य से ANI
ये भी पढ़ें, जानें, अब कौन होगा राम रहीम के विशाल साम्राज्य का मालिक
[/nextpage]