उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत कर यूपी में फिर से सरकार बनाने की तैयारी में लगी समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के मतदाताओं को लुभाने के लिए बीते दिन नयी योजना शुरू की है। सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गयी इस योजना में अब लोग स्मार्टफोन से 108, 102 एम्बुलेंस की सही स्थिति का पता लगाया जा सकेगा।
सीएम अखिलेश ने शुरू किया मोबाइल एप :
- उत्तर प्रदेश के लाखों मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार अब हाईटेक होने की तैयारी में है।
- इसके लिए सपा सरकार ने 108 और 102 एम्बुलेंस सुविधा को और विकसित करने के लिए एक फैसला लिया है।
- बीते दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा स्वास्थ्य सेवा का एक मोबाइल एप लांच किया गया है जिससे एम्बुलेंस को ट्रैक कर सकते हैं।
- सीएम ने इस मौके पर कहा कि मोबाइल एप के माध्यम से मरीज अब एंबुलेंस पर नजर रख सकेगा।
- इस तरह एक क्लिक पर जीपीएस के माध्यम से एम्बुलेंस की सही लोकेशन पता चल सकेगी।
यह भी पढ़े : प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सपा कार्यालय में लोहिया वाहिनी की ले रहे हैं बैठक!
- साथ ही एम्बुलेंस द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे रास्ते का भी पता चल सकेगा।
- इस नयी सेवा से सम्बंधित मोबाइल एप में गूगल मैप भी है जिससे एप से ही बिना कॉल किये एंबुलेंस भी बुलाई जा सकेगी।
- इस दौरान सीएम अखिलेश ने इसके लिए ट्रैकर सिस्टम और वेब पोर्टल भी लांच किया।
- अखिलेश यादव ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवा से अब तक 69 लाख लोगों को सुविधा मिल चुकी है।
- साथ ही इससे करीब 1.5 करोड़ गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।
यह भी पढ़े : रथयात्रा की तैयारियों में जुटी टीम अखिलेश, फाइनल हुआ कार्यक्रम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें