Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश की नेम प्लेट से गायब सपा का रंग !

उत्तर प्रदेश की सत्तासीन समाजवादी पार्टी में शुरू हुई पारिवारिक कलह ने बढ़ते बढ़ते पार्टी को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया. लेकिन पार्टी विभाजन के बाद अब मामला पार्टी चिन्ह पर हक ज़माने का है. हालांकि पार्टी चिन्ह साइकिल का मालिक कौन ये है इस बात का फैसला थोड़ी ही देर बाद चुनाव आयोग कर देगा. लेकिन पार्टी कार्यालय में लगी अखिलेश यादव की नेमप्लेट देख कर एक सवाल ये खड़ा हो रहा है की क्या पार्टी चिन्ह वाकई अखिलेश पक्ष के हाथ से निकला गया है. बता दें कि आज लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश की नेम प्लेट वापस लगा दी गई है. लेकिन इस नेम प्लेट से समाजवादी कलर हटा हुआ है. बता दें कि पार्टी कार्यालय में लगी अखिलेश यादव की नेम प्लेट काले रंग की है. गौरतलब हो की अखिलेश पक्ष के नेता और विधायकों की गाड़ियों पर भी आज सपा पार्टी का कोई चिन्ह नही नज़र आया.

 

Related posts

सरकार बनी तो 1 लाख पुलिस की भर्तियाँ करेंगे- अखिलेश यादव

Divyang Dixit
8 years ago

बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में बनाये गए 174 परीक्षा केंद्रों में 56 संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील केंद्रों पर लगाये जायेंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की लगाई जाएगी नाम से ड्यूटी, फर्जी कक्ष निरीक्षक व अनुपस्थिति पर कार्यवाही में मिलेगी बड़ी सफलता, पहले लगाइए जाते थे गिनती से कक्ष निरीक्षक।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

होटल मालिक ने दरोगा और रिसर्च स्कॉलर को पीटा, मामूली विवाद के बाद बढ़ गया विवाद, दरोगा की हड्डी टूटी भाई लहूलुहान, पीलीभीत में तैनात हैं दरोगा रामगोपाल, थाना नौचंदी में दरोगा ने तहरीर दी , पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version