बीते समय से समाजवादी परिवार में चल रही कलह ने अब एक बड़ा रूप ले लिए है. बताया जा रहा है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने सीएम अखिलेश यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. ऐसे में पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने इस्तीफा देने के बाद बयान दिया है.
पद से इस्तीफा देना मेरी ज़िम्मेदारी है :
- बीते दिन समाजवादी परिवार में हुई कलह के बाद सपा नेता व प्रवक्ता जूही सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया था
- जिसके बाद अब उनका बयान आया है जिसमे उन्होंने सीएम अखिलेश का समर्थन किया है
- उन्होंने अपने बयान में कहा कि जब हमारे सीएम ही निलंबित हो गए हैं
- तो यह हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि इस पद से इस्तीफा दे दिया जाए
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कदम नेताजी के विरुद्ध नहीं है
- परंतु हम अपने सीएम अखिलेश के साथ हैं