उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार द्वारा ‘समाजवादी श्रवण यात्रा’ के तहत प्रदेश के बुजुर्ग लोगों को तीर्थ स्थानों की यात्रा करायी जाएगी। समाजवादी सरकार के धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्रा ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
1000 यात्रियों को भेजा यात्रा पर:
- सूबे से अब एक ट्रेन प्रदेश के बुजुर्गों को श्रवण यात्रा कराएगी।
- इस यात्रा के लिए यात्रियों को किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना होगा, यह यात्रा पूरी तरह से निःशुल्क होगी।
- इस यात्रा का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा।
- 26 अप्रैल को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को समाजवादी सरकार के राजकीय धर्मार्थ मंत्री विजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाई।
- यात्रा के पहले चरण में ट्रेन 1000 यात्रियों को लेकर रवाना हुई।
- इस श्रवण यात्रा के तहत ट्रेन यात्रियों को शिरडी त्रयम्बकेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी।
- इस सेवा के तहत समाजवादी सरकार द्वारा सभी यात्रियों को जो इस धर्मार्थ यात्रा पर जा रहे हैं, उनके लिए सभी प्रकार की सुविधाएँ बिलकुल मुफ्त दी जा जाती हैं।
- इसमें यात्रियों के खाने पीने, रहने, घूमने आदि सभी खर्चों को शामिल किया जाता है।
- समाजवादी सरकार की इसी योजना के तहत पिछले साल भी यात्रियों का एक जत्था तीर्थ स्थानों पर भेजा गया था।