समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर ‘तीसरी’ बार चर्चा का दौर शुरू हो चुका है. प्रबल सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि सपा सुप्रीमो व अखिलेश यादव दोनों ही प्रशांत किशोर के साथ लगातार संपर्क में हैं.
दो दौर की बातचीत के बाद भी नहीं निकल पाया था कोई रास्ता:
इसके पहले, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच लगातार बातचीत चली थी. मुलायम सिंह यादव और प्रशांत किशोर के बीच लम्बी बातचीत हुई. इस बातचीत में अखिलेश यादव भी शामिल हुए. ऐसा लगने लगा था कि कांग्रेस को यूपी चुनाव में सपा के रूप में मजबूत साथी मिल गया है. लेकिन तभी मुलायम सिंह यादव ने गठबंधन की अटकलों पर विराम लगा दिया था. मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि कोई विलय करना चाहता है तो रास्ता खुला है. लेकिन सपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी.
तीसरे दौर की बातचीत में भी सीटों की संख्या चिंता का विषय हो सकती है. सभी जरुरी मुद्दों पर चर्चा की पूरी संभावना है ताकि दोनों पार्टियों के बीच कोई बीच का रास्ता निकल सके. सपा हर हाल में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी. प्रशांत किशोर फिर से कांग्रेस को यूपी में मजबूत बनाने की कवायद तेज रहे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व जल्दी ही मुलाकात कर सकता है.