यादव परिवार के वंश वृक्ष के ज़रिये हम परिवार की संपत्ति का ब्योरा आपके सामने पेश कर रहे हैं.मुलायम सिंह यादव जो इस परिवार के करता धर्ता हैं उनसे शुरू हुई समाजवादी सरकार संपत्ति के मामले कितने परचम लहरा रही है.ये आपको अब पता चलेगा.
रामगोपाल यादव के दो बंगलों की कीमत 3.61 करोड़
- वर्तमान में राम गोपाल यादव के पास दो बगले हैं.
- एक बंगला कौशाम्भी में है तो दूसरा सैफई मे मौजूद है.
- दोनों बंगलों की कीमत तीन करोड़ से ज्यादा बतायी जा रही है.
- रामगोपाल यादव बच्ची लाल यादव के सुपुत्र हैं.
- साल 2004 में लगभग 82 लाख की लागत से बंगला बनवाया था.
- यह बंगला सैफई में स्थित है.
- 2.79 करोड़ की लागत वाला कौशाम्बी वाला बंगला साल 1993 में खरीदा गया था.
सपा सुप्रीमो के पास भी दो बंगले
- समाजवादी पार्टी के कर्ता धर्ता मुलायम सिंह भी संपत्ति की रेस में बराबरी कर रहे हैं.
- मुलायम सिंह का एक बंगला इटावा में दूसरा लखनऊ में है.
- इटावा में बनाया गया ये कमरा सन 1992 में बनवाया गया था.
- वर्तमान में इस बंगले की कीमत 2.45 करोड़ है.
- लखनऊ स्थित बंगला नेताजी की पत्नी के नाम पर है.
- जिसकी कीमत 71 लाख बताई जा रही है.
चाचा शिवपाल के पास भी मौजूद दो बंगले
- चाचा शिववपाल के पास कुल तीस लाख की खेती मौजूद.
- जिसमें से चार लाख की ज़मीन शिवपाल के नाम बाकी उनकी पत्नी सरला यादव के
- शिवपाल यादव के पास भी दो बंगले मौजूद हैं.
- इटावा वाले बंगले की कीमत 2.27 करोड़ है जबकि लखनऊ वाले घर की कीमत 1.28 करोड़ हैं.
- अगर यादव परिवार की खेती बाड़ी की कीमतों पर ध्यान दे तो दोनों चाचाओं के बीच टक्कर का मुकाबला है.
- रामगोपाल यादव के पास खेती बाड़ी की असीम संपत्ति है.शिवपाल के मुकाबले 13 गुना ज्यादा है.
- साल 1992 से 2012 के बीच केवल जसवंत नगर में रामगोपाल यादव की 9.7 एकड़ जमीन मौजूद है.
- जिसकी वर्तमान कीमत लगभग चार करोड़ की है.