रामपुर से समाजवादी पार्टी इसे लड़ा सकती है लोकसभा 2019 का चुनाव
सपा बसपा गठबंधन की लिस्ट जारी होते ही लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। इन्हीं में से कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्होंने खुद ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। हम बात कर रहे हैं पूर्व मंत्री आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम की जो कि रामपुर लोकसभा क्षेत्र की स्वार टांडा विधानसभा सीट से विधायक है।
- वही उनके पिता रामपुर से नौ बार विधायक बन चुके आजम खान।
- रामपुर को अजम खान का गढ़ माना जाता है।
- यहां से उनके बेटे उन्हें हराना थोडा बीजेपी के लिए मुश्किल है।
- इससे पहले भी मंत्री आजम खान दो बार यहां से फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को भी सांसद बनने में मदद कर चुके हैं।
- आजम खान चार बार सपा के टिकट पर विधायक बने हैं।
अब्दुल्ला आजम रामपुर लोकसभा क्षेत्र की स्वार टांडा विधानसभा सीट से है विधायक
आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर लोकसभा क्षेत्र की स्वार टांडा विधानसभा सीट से विधायक हैं। सपा और सपा और बसपा गठबंधन के बाद अब रामपुर लोकसभा सीट सपा के खाते में जा सकती है। इसकी एक वजह यहां पर आजम खान का दबदबा भी है। ऐसे में टिकट के दावेदारों में बस उनका ही नाम चल रहा है।
- रामपुर में अभी वर्तमान में भाजपा सांसद डॉ. नेपाल सिंह हैं।
- 2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ. नेपाल सिंह केवल दो फीसदी वोटों से जीते थे।
- पिछले चुनाव में सपा के नसीर खान दूसरे नंबर पर रहे थे।
- भाजपा की तरफ से श्यामलाल एडवोकेट, पूरनलाल लोधी, आकाश हनी, सौरभ पाल और प्रशांत लोधी दावेदारी जता रहे हैं।
- पूर्व सांसद बेगम नूरबानो भी कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।
- उनके अलावा प्रदेश महासचिव मतिर्रहमान उर्फ बबलू और पूर्व विधायक संजय कपूर भी यहां से रेस में हैं।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें