वोटरों को लुभाने के लिए जहां यूपी में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं फिरोजाबाद जिले में समाजवादी पार्टी द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए फ्री में गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरवाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह हम नहीं बल्कि सपा के कार्यकर्ता खुद कह रहे हैं।
यह है पूरा मामला
- दरअसल फिरोजाबाद जिले में आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है।
- ऐसे में कोई भी पार्टी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
- यहां टुंडला विधान सभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी की बाइक रैली निकली।
- इसके लेकिये सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मोटर साइकिलो में फ्री में पेट्रोल डलवाया गया।
- टुंडला स्थित पेट्रोल पंप पर सपा के रंग में रंगे कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियों में फ्री में तेल भरवाया।
- यह पेट्रोल एक पर्ची पर दिया जा रहा था।
- आखिर यह राज तब खुला जब एक कार्यकर्ता ने कहा कि यह पेट्रोल तो अखलेश यादव और शिव सिंह जो टुंडला से सपा प्रत्याशी है वे डलवा रहे है।
- इतनी संख्या में गाड़ियों में फ्री पेट्रोल डलवाना क्या आचार संहिता उलंघन नहीं है?
- लेकिन इस पर प्रशासन की भी नजर नहीं पड़ी।
- सपा कार्यकर्ता मनोज कुमार ने कहा कि पेट्रोल अखलेश भैया की रैली निकल रही है वह ही इसे डलवा रहे हैं।
- यह पेट्रोल गाड़ियों में पड़ा है इसे शिव सिंह चक (सपा प्रत्याशी टुंडला) ने डलवाया है ताकि अखलेश के लिए वोट मांगे जा सकें।
- इस मामले में शिव सिंह कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं।