Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सोनभद्र: सपा संगठन में हुआ बदलाव, रघुराज पासी बने सपा के जिला सचिव

akhilesh yadav welcome

akhilesh yadav welcome

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही यूपी में बसपा से गठबंधन के मद्देनजर सपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी जिसमें पार्टी पदाधिकरियों के साथ चुनावी चर्चा हुई थी। इसके बाद से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी संगठन में बदलाव करना शुरू कर दिया है जिसकी शुरुआत उन्होंने सोनभद्र से कर दी है।

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। चुनाव लड़ने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त रखी गयी है। मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

सपा संगठन में हुआ बदलाव :

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राबर्ट्सगंज के पसियान टोला निवासी रघुराज पासी को पार्टी का जिला सचिव मनोनीत किया है। जिम्मेदारी मिलने के बाद रघुराज ने कहा है कि वे संगठन को मजबूत करने और आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे। उनके मनोनयन पर जिला सचिव प्रमोद यादव, नगर सचिव मनीष त्रिपाठी, जुनैद अंसारी, गुलाम यासीन, मुन्ना कुशवाहा, गोपाल मोदनवाल ने खुशी जाहिर किया है।

ये भी पढ़ें-

सावन का पहला सोमवार: मूसलाधार बारिश भी नहीं डिगा पाई शिव भक्तों का हौसला

बुलंदशहर: सावन के पहले सोमवार पर गोकशी, तनाव के बाद पीएसी तैनात

अधिकारी पेंशन बचाओ मंच के आंदोलन में रेलवे कर्मचारियों की होगी भागीदारी

Related posts

चूल्हे की चिंगारी से घर मे लगी आग, सिलाई के कपड़ो समेत हजारों का सामना जलकर खाक, घर मे कपड़े की सिलाई का होता था काम, मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड ने आग पर कुछ ही देर में पाया काबू, मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र नई बस्ती के रेमंड शोरूम के बगल की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ: एहसान खान ने थामा शिवपाल का दामन, ज्वाइन की प्रगतिशील सपा

Shashank
6 years ago

पत्रकार एक सत्य की भिन्न-भिन्न रूप से व्याख्या करते हैं- हृदयनारायण दीक्षित

Yogita
6 years ago
Exit mobile version