अखिलेश यादव का सम्बोधन शुरू ,
- जितने भी चुनाव हुए हैं उसमें भाजपा हारी हुई है
- ओरछा के साथ में चुनाव में भी सपा बसपा के द्वारा भारी बहुमत मिलने वाला है
- गठबंधन जो हुआ था उसमें बाबा जी भी अपने लोकसभा हार गए थे
- मुख्यमंत्री रहते हुए बाबाजी हारे थे
- एक बार नहीं हम को हराने जा रहे हैं
- जो उपमुख्यमंत्री पता नहीं क्या क्या बोलते रहते हैं वह भी हारने वाले हैं
- ये भजपा के लोग झूट बोलने वाले लोग हैं
- इन्होंने कहा था अच्छे दिन आने वाले हैं
- अगर अच्छे दिन छीने हैं तो बाबा जी ने छीना है
- लेकिन अब इन्हें भी चाय का टेस्ट पता चल गया,
- ये जो दो हज़ार मिल रहा है ये वही पांच किलो चोरी किया हुआ
- हमने सिद्धार्थनगर के लोगो के लिये काला नमक चावल का ब्रांड बना दिया था लेकिन आपका वह काम आगे नही बढ़ पाया
- आज सिद्धार्थनगर में विकास रुक गया है
- जो पैसा हमने यूनिवर्सिटी को दिया था
- उसके बाद कोई भी धन नही आया है
- भजपा के लोगो को कुछ नहीं लेना देना है विकास से .
- हमको जब भी मौका मिलेगा हम लोग सिद्धार्थनगर के लोगो का विकास करेंगे जो
- एम्बुलेंस थी 108 और 102 उसको बाबा मुख्यमंत्री ने खराब कर दिया
- हमने 100 न दिया लेकिन बाबा मुख्यमंत्री ने उसको भी खराब कर दिया
- वही थाने वाली बीमारी उसको भी लग गई
- बीजेपी लोग लैपटॉप का वादा किया था लेकिन अभी तक नहीं बटा बटेगा भी नहीं क्योंकि बाबा मुख्यमंत्री चलाना नहीं जानते
जब सब लोग जान गए हो कि चौकीदार क्या है तो चौकीदार की चौकी छीनेगी की नही
- पुलिस को जहाँ मौका मिला ठोक दिया और जहाँ जनता को मौका मिला उन्होंने भी ठोक दिया
- बाबा मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सारे बूचड़ खाने बन्द कर दिए हैं लेकिन बाबा होकर भी झूठ बोलते हैं
- पता कितने मुख्यमंत्री ने कभी कोई घर नही धुलवाया था गंगा जल
- ये मुख्यमंत्री घर गंगा जल धुलवाते हैं
- अगर ये टोटी खोज सकते हैं तो ये प्रेस के लोग चिलम भी खोज लेंगे
- जानवरों की वजह से सैकड़ों जान चली गयी
- अगर किसी जानवर से किसी की fir किसके ऊपर लिखाई जाए
- अगर हमारी सरकार आयी तो हम चौकीदारों को राजा महाराजों की तरह वर्दी देंगे आपको पूरा सम्मान करेंगे
- जनता से कहा था अगर नोट बंदी हो जाये तो भरस्टाचार खत्म हो जायेगा
- आतंकी का सफाया हो जाएगा लेकिन कुछ भी नहीं हुआ
- अगर सबसे ज्यादा सीमा असुरक्षित हुई है तो इनकी सरकार में
- ये भजपा के लोग एक जवान से डर गए
- जो भी गवर्नर रहा है उसने इनकी खिलाफत की है नोटबन्दी कि वजह से
- ये ऐसी सरकार है कि सभी संस्थाये खत्म कर दी है
- देश को प्रधानमंत्री चाहिए प्रचार मंत्री नही चाहिए
- आबादी के हिसाब से सबको हक़ दे दिया जाए
- अगर हम दिल्ली गए तो सभी के साथ इंसाफ होगा
- इनसे पांच नही सात साल का हिसाब लेना है
- पहले चरण से ही गठबंधन आगे है
- जब से इनको इनकी हार का पता चला है इनकी भासा ही बदल गई है
- ये छटवे चरण का चुनाव है इसमें हम भी लड़ रहे हैं
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”5″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें