समाजवादी पार्टी का राज्य स्तरीय सम्मेलन 23 सितंबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने जा रहा है. इस सम्मलेन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश व महासचिव रामगोपाल यादव भी शिरकत करेंगे.सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस सम्मेलन (samajwadi party) के लिए 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पहले ही लखनऊ पहुँच चुके है थे.
https://youtu.be/Y9nNzXQWN4w
सपा का झंडारोहण और फिर राष्ट्रगान
- राम गोविंद चौधरी और सपा नेता नरेश अग्रवाल सपा अधिवेशन में मौजूद हैं.
- राम गोपाल यादव भी सपा के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे.
- इस दौरान उन्होंने पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की.
- नरेश उत्तम एक बार फिर अध्यक्ष बने हैं.
- इसके पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर पहुंचे थे.
- उन्होंने समाजवादी पार्टी का झंडारोहण किया और उसके बाद राष्ट्रगान गाया.
- समाजवादी ध्वज के साथ राष्ट्रगान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
- वहीँ इस सम्मेलन में सपा नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
- नरेश अग्रवाल, रामगोपाल यादव और आजमखान ने जमकर बीजेपी को कोसा.
अखिलेश यादव ने भी पीएम पर साधा निशाना:
- अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर GST और नोटबंदी को लेकर निशाना साधा.
- वहीँ योगी सरकार को ऋण मोचन प्रमाण पत्र के मुद्दे पर घेरा.
- अखिलेश यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव उनके पिता हैं और उनका आशीर्वाद उनके साथ हमेशा है.
- गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने इस सम्मेलन से दूरी बनाये रखी थी.