उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के 2 चरण पूरे हो चुके हैं। इस चुनाव में काफी दिक्कतें देखने को मिल रही है। इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने आज राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर जाकर शिकायत दर्ज कराई।
-
5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने की शिकायत :
- समाजवादी पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचा।
- प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को जाकर ज्ञापन दिया और अपनी शिकायते बताई।
- इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मौजूद रहे थे।
- सपा ने निकाय चुनाव में जाति विशेष का वोट ना होने, चुनाव में धांधली और अफसरों के मनमाने रवैये पर जांच की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
- इस दौरान सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के साथ ही एमएलसी एसआरएस यादव, एमएलसी संजय सेठ, अरविंद सिंह मौजूद थे।
- लखनऊ में हुए निकाय चुनाव के दौरान कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब रहे थे।
- इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजप् सरकार पर निशाना साधा था।
- वोटर लिस्ट से आम आदमी ही नहीं वर्तमान मंत्री, विधायक सहित कई बड़ी हस्तियों के नाम नहीं थे।
- वर्तमान में योगी सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी के साथ ही कई नेताओं के नाम वोटरलिस्ट से गायब थे।