Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

“आई सपोर्ट अखिलेश” विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए समाजवादियों का नया पैंतरा।

उत्तर प्रदेश में होने वाले 2017 के चुनावी महासमर का आगाज सभी राजनीतिक दलों की तरफ से औपचारिक रूप से हो चुका है। प्रदेश के ‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव’ को दोबारा सत्ता की कमान दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी अब सोशल मीडिया का सहारा लेगी। पार्टी सोशल मीडिया के सहारे प्रदेश की वर्तमान अखिलेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ विपक्ष के हमलों का भी मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बना रही है।

akhilesh-yadav

समाजवादी पार्टी के युवा रणनीतिकारों का मानना है कि सोशल मीडिया के जरिये युवाओं तक अपनी पहुंच बनाना आसान होगा। इसके लिए अखिलेश यादव ने एक युवा चेहरे को पार्टी सोशल मीडिया की कमान सौंपी है। समाजवादी पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त की गयी ‘पंखुड़ी पाठक’ आई सपोर्ट अखिलेश अभियान चला रहीं हैं। इस कैंपेन से जुडें एडमिन ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की योजनाओं के प्रसार-प्रचार के उद्देश्य से इस अभियान को शुरू किया जा रहा है।

“आई सपोर्ट अखिलेश कैंपेन” के सभी एडमिन की पहली मीटिंग आज लखनऊ में आयोजित की जा रही है। शाम को करीब चार बजे से शुरू होने वाली मीटिंग में इस कैंपेन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके तहत मुख्यमंत्री अखिलेश को एक ब्रांड के तौर पर दिखाया जाएगा। पंखुडी पाठक के अनुसार, इस अभियान का विस्तार कई जिलों में हो चुका है और जल्द ही यह पूरे प्रदेश में शुरू हो जाएगा। इसके जरिये सपा 2017 के चुनावों सो पहले ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचना चाहती है। मुख्यमंत्री के प्रशंसक युवा चाहें तो खुद भी अपना पेज बना सकते हैं।

Related posts

संडीला में जीएसटी टीम आने की सूचना के बाद दुकानें हुई बंद

Desk
2 years ago

तांत्रिक विद्या के नाम पर की ठगी, लोगों ने जमकर पीटा

Bharat Sharma
7 years ago

अमेठी-गाय के सूखे गोबर हर्बल गुलाल बना रही है समूह की महिलाएं।।

Desk
2 years ago
Exit mobile version