उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में सभी पार्टियों में बगावत देखने को मिल रही है। समाजवादी पार्टी में भी टिकट काटने से नाराज कई नेताओं से पार्टी से बगावत कर दी थी। अब सपा ने ऐसे ही एक बगावती नेता औरैया पर कार्यवाई करते हुए 6 साल के लिए बाहर कर दिया है।
औरैया का नेता हुआ सपा से बाहर :
- उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने कई प्रत्याशियों के टिकट काट दिए थे।
- टिकट काटने से नाराज कुछ नेताओं ने पार्टी से बगावत कर दी थी।
- उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा या फिर किसी अन्य प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया।
- अब चुनाव के खत्म होने के बाद राजनैतिक दलों ने ऐसे नेताओं पर कार्यवाई करना शुरू कर दिया है।
- समाजवादी पार्टी ने औरैया से वरिष्ठ नेता को 6 साल के लिए बाहर कर दिया है।
- औरैया में सपा ने बगावती तेवर दिखाने वाले अपने एक वरिष्ठ नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
- यहाँ पर सपा के वरिष्ठ नेता गणेश सह को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला गया है।
- इस सीट पर सपा ने बसपा से आये यशपाल दोहरे की पत्नी को अपना प्रत्याशी बनाया था।
- इसी से नाराज होकर उन्होंने सपा के खिलाफ निर्दलीय पर्चा भरा हुआ था।
- चुनाव के लगभग खत्म होते ही उन पर बड़ी कार्यवाई करते हुए 6 साल के लिए बाहर किया गया है।
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के बागी नेताओं पर कार्यवाई करना शुरू कर दिया है।
- खबर है कि कई बड़े नेताओं पर कार्यवाई होने की संभावनाएं हैं।
ये भी पढ़ें : निकाय चुनाव: वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की होगी जांच