समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री इकबाल अहमद को रंगदारी न देने पर फोन से धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने आगरा जेल में बंद माफिया अतुल सिंह का नाम बताते हुए धमकाया है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो एसएसपी मंजिल सैनी ने मामले की जांच एएसपी क्राइम को सौंपी है। पुलिस ने मोबाइल फोन नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया है इसके बारे में कॉल करने वाले के बारे में छानबीन की जा रही है। एसएसपी ने बताया नम्बर बंद जा रहा है इसलिए अभी तक कोई पक्का पता नहीं लग पाया है।
कॅरियर डेंटल कॉलेज का मालिक है इकबाल
- जानकारी के मुताबिक, सपा के पूर्व राज्यमंत्री व कॅरियर डेंटल कॉलेज के मालिक इकबाल अहमद के मोबाइल फोन अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके रंगदारी मांगी।
- पुलिस ने बताया फोन करने वाले ने खुद को आगरा जेल में बंद माफिया अतुल सिंह बताया।
- जब इकबाल ने परेशान न करने की बात कही तो कॉल करने वाले उसे धमकी देते हुए कहा तुम्हें देख लेंगे।
- इतना कहने के बाद फोनकर्ता ने कॉल काट दी। इकबाल ने उसकी जानकारी एसएसपी को दी।
- मंजिल सैनी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है।
- एएसपी क्राइम डॉ. संजय कुमार ने बताया कि फोन नम्बर को सर्विलांस पर लेकर मामले की जांच की जा रही है।
- पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही कि कॉल किस नंबर और कहां से की गई थी।
- अभी तक इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है पुलिस जांच कर रही है।