Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सपा नेतृत्व जिला संगठन में करेगा बड़े बदलाव।

mulayam rejected shivpal resignation

कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का प्रदेश प्रभारी बनाने के साथ ही सपा के कुनबे में उठापठक का दौर तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी कई जिलों के संगठनात्मक ढांचे में व्यापक बदलाव कर सकती है।

प्रदेश में कई जिला कमेटियां गुटबाजी और निष्क्रियता के चलते बंद की जा सकती हैं। जिन जिलों के जिलाध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट दिए गए हैं उन्हें पार्टी संगठन के पद से हटाया जा सकता है। और ब्लाक पंचायत और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में जहां से बगावत के शुर उठे थे, वहां कार्यवाही तय मानी जा रही है।

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव लगातार सार्वजनिक मंचों से ऐसे नेताओं को आगाह करते रहें हैं। पार्टी के अधिकांश जिलाध्यक्ष, मंत्री और विधायकों के प्रभाव में हैं। ऐसे में उन्हे संगठन से बाहर किया जाएगा। जबकि कुछ सीटों पर जिला अध्यक्षों को विस चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है। उनके स्थान पर किसी दूसरे नेता को जिलाध्यक्ष की बागडोर दी जा सकती है।

इससे पहले पार्टी हाईकमान के सामने वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और रायबरेली समेत कई जिलों से गुटबाजी की शिकायतें आती रहीं हैं। वाराणसी में जिले के नेताओं के एक गुट ने वहां से राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटेल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन भी किया था। पार्टी हाईकमान ऐसे लोगों को कड़ा सन्देश देने के लिए बड़े फैसले कर सकती है।

Related posts

कानपुर: स्कूटी सवार को पुलिस की जीप ने मारी टक्कर, परिजनों ने किया हंगामा

Shivani Awasthi
6 years ago

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कसी कमर

UPORG DESK 1
6 years ago

राज्यपाल ने 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया तिरंगा!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version