उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सपा जिला उपाध्यक्ष छविनाथ यादव द्वारा क्षत्रिय समाज को गालियां देने एवं सामूहिक रूप से अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करने पर आक्रोशित हुआ क्षत्रिय समुदाय ।
सपा जिला उपाध्यक्ष छविनाथ यादव ने कहे जाति विशेष को अपशब्द:
- प्रतापगढ़ में नेता भूले शब्दों की मर्यादा.
- कुंडा में जातिगत राजनीति चमकाने का नायाब तरीका.
- मोबाईल पर व्यक्तिगत बातचीत में अमर्यादित और जाति विशेष को गाली- गलौज का ऑडियो वायरल।
- जिसके बाद ग्रुप बना गाली- गलौज का अखाड़ा.
- सपा नेता व जिला उपाध्यक्ष छवि नाथ यादव का जाति विशेष को दुश्मन बताने और अमर्यादित बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल.
- ऑडियो वायरल होने पर ग्रुपों में छिड़ी बदजुबानी की जंग।
- एक जाति विशेष की नर्स से धमकी पूर्ण अश्लील बातचीत का ऑडियो भी वायरल।
भाजपा नेता और सदस्य जिला पंचायत ठाकुर प्रकाश सिंह ने दी तहरीर:
- क्षत्रिय समाज के सम्मान में खुलकर सामने आये भाजपा नेता और सदस्य जिला पंचायत ठाकुर प्रकाश सिंह।
- कहा, सनातनी हिन्दू ( क्षत्रिय ) अपमान नहीं करेगा बर्दाश्त।
- सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर कुंडा कोतवाली में दी नामजद तहरीर ।
- भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर प्रकाश सिंह ने कुंडा कोतवाली में सपा नेता द्वारा जातिगत भावना आहत करने के खिलाफ कार्यवाही के लिए दी तहरीर।
- क्षत्रिय मंच ने विकास सिंह की अगुवाई में डीएम को कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन।
- सपा नेता के खिलाफ में अपशब्दों की बौछार का वीडियो भी वायरल।
- जिले में जातिगत राजनैतिक खेमेबंदी हुई तेज।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें