समर्थक कर रहे विरोध :
समाजवादी पार्टी में विधानसभा चुनावों के समय से बनी खाई अभी तक नहीं भर पायी है। अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव में हार के बाद कई पदाधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया था जिसके बाद कई जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है। मगर अब अखिलेश यादव द्वारा नियुक्त किये गये मुरादाबाद के सपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल का पार्टी नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। जिले की सपा छात्र सभा अध्यक्ष फरीद मालिक ने अपना इस्तीफ़ा देकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को जाकर दे दिया जो अब मीडिया में वायरल हो चुका है।
प्रताड़ित कर रहे जिलाध्यक्ष :
मुरादाबाद सपा छात्र सभा अध्यक्ष फरीद मलिक ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को जाकर सौंप दिया है। साथ ही जिलाध्यक्ष ने एक पत्र भी नरेश उत्तम को दिया है जिसमें राजीव सिंघल पर फरीद मलिक ने खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस चिठ्ठी में फरीद मलिक ने कई अन्य युवा नेताओं के नाम भी जाहिर किये हैं जो राजीव सिंघल से परेशान हैं। निकाय चुनाव के बाद भी छात्र सभा के नेता ने जिलाध्यक्ष पर पार्षद टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद से समाजवादी पार्टी से संदेश जा रहा है कि अखिलेश की टीम से अब भी पार्टी का एक धड़ा खुश नहीं है और लगातार वे इसका विरोध कर रहे हैं।