उत्तर प्रदेश में जल्द ही बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री का नाम घोषित हो जाएगा। साथ ही चर्चा है कि 19 मार्च को यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ली जाएगी। इस दौरान प्रदेश की नई सरकार में कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते है। ऐसे में यूपी पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था का नया जिम्मा होगा।
नवनिर्वाचितों को मिलेगी सुरक्षा
- यूपी पुलिस पर बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों को सुरक्षा देने की चुनौती होगी।
- फिलहाल यूपी पुलिस की सुरक्षा सपा के वरिष्ठ नेताओं व पूर्व माननीयों के लिए तैनात है।
- जिन्हें अब वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
- जानकारी के अनुसार 3 दर्जन से ज्यादा सपा के वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा वापस ली जाएगी।
- सुरक्षा वापसी की यह कवायद औपचारिकता के आधार पर की जा रही है।
- प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही विधायक और मंत्रियों के चेहरे भी बदल जाते है।
- ऐसे में नए मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को सुरक्षा दिलाने की कवायद दोबार शुरू होती है।