समाजवादी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है, कई सीटों पर पार्टी उम्मीदवारो की घोषणा करने के बाद सपा ने 36 एमएलसी को 18 मंडलों की जिम्मेदारी सौंपी है। आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी ने प्रत्येक मंडल में दो विधान परिषद सदस्यों को प्रभारी बनाया है। बताया जा रहा है कि नियुक्त किये गए दोनो प्रभारी क्षेत्र में मौजूदा विधायकों और घोषित उम्मीदवारों के साथ ही संगठन की स्थिति का भी फीडबैक भी पार्टी आलाकमान को देंगे।
- पार्टी ने इन परिषद सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने मंडल के सभी जिलों में जाकर वहां की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट तैयार करेंगे।
- जिलों की स्थिति जानने के बाद ये एमएलसी 15 दिन में सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव को रिपोर्ट देंगे।
- बताया जा रहा है कि खराब परफॉरमेंस वाले मौजूदा विधायकों और जिला संगठन मे बदलाव किया जाएगा।
- बता दें कि सपा के कुल 64 विधान परिषद और 63 जिला पंचायत सदस्य हैं। सपा सुप्रीमों इन सभी की 9 जुलाई को पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुलाई है।
- सपा मुखिया ने पार्टी की चुनावी तैयारियों में तेजी लाने के लिए यह बैठक बुलाई है।
- पार्टी ने जिन एमएलसी सदस्यों को मंडल प्रभारी बनाया है उन्हें अपने मंडल के संगठन से लेकर प्रत्याशियों तक का फीडबैक सपा प्रमुख को देना होगा।
- लखनऊ मंडल- असीम यादव और संतोष यादव
- फैजाबाद मंडल- आनंद भदौरिया और शशांक यादव
- बस्ती मंडल- हीरालाल यादव और राजेश यादव
- गोरखपुर मंडल- विजय यादव और महफुजुर्रहमान
- वाराणसी मंडल- रणविजय सिंह और राजपाल कश्यप
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें