2 सीटों पर नहीं बदलेगा प्रत्याशी :

2019 के आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी समाजवादी पार्टी ने शुरू कर दी है। सपा ने चुनाव लड़ने के लिए मिले आवेदन में मजबूत प्रत्याशियो की सूची बनाना शुरू कर दिया है। सपा के वरिष्ठ नेताओं ने  बदायूं और शाहजहांपुर में पुराने प्रत्याशियो को टिकट देते हुए बाकी 3 सीटों पर नये चेहरे उतरने के संकेत दिए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश मे 5 सीट हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी ने इस संख्या को बढ़ाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

सपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में बरेली लोकसभा से इस्लाम साबिर की बहू व पूर्व मंत्री शहजिल की पत्नी आयशा इस्लाम को प्रत्याशी बनाया था और आंवला से कुंवर सर्वराज सिंह, पीलीभीत से बुद्धसेन वर्मा, शाहजहांपुर से मिथिलेश कुमार और बदायूं से धर्मेद्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया था। इनमें से केवल धर्मेंद्र यादव ही अपनी सीट बचाने में सफल हुए थे। साथ ही शाहजहाँपुर प्रत्याशी कुछ अंतर से हार गये थे।

बरेली-आंवला में बदला सकता है प्रत्याशी :

सपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में आंवला से कुंवर सर्वराज सिंह को प्रत्याशी बनाया था मगर वे 1 लाख वोटो से ज्यादा के अंतर से हार गए थे। इस बार के चुनाव में उनकी जगह इस्लाम साबिर आंवला से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। बदायूं से लोकसभा टिकट का दावा करने वाले आबिद रजा को आंवला का रास्ता दिखाया गया है। हालाँकि सपा इस सीट पर मतदाताओं की स्थिति देखते हुए शाक्य या कश्यप बिरादरी के नेता पर दांव लगा सकती है।

शाहजहांपुर के 2 बार सांसद और 4 बार विधायक रहे राममूर्ति वर्मा पीलीभीत जाने की तैयारी में है। मगर सपा सूत्रों के अनुसार पार्टी इस बार बरेली-आंवला लोकसभा सीट पर नये प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी कर रही है। ऐसे में कई वरिष्ठ नेताओं को इस बात से झटका लग सकता है।

 

ये भी पढ़ें : 2019 लोकसभा चुनाव के पहले सपा संगठन हुआ बड़ा बदलाव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें