[nextpage title=”viral” ]

उत्तर प्रदेश में पिछली समाजवादी सरकार के दौरान कई अपराध हो रहे थे। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अखिलेश सरकार को लगातार विपक्षी दलों ने भी खूब घेरा था और अखिलेश यादव की सरकार की काफी फजीहत भी हुई थी। मगर योगी सरकार भी क़ानून व्यवस्था पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी है। योगी सरकार के रवैये पर समाजवादी पार्टी ने भी उसे घेरने की पूरी तैयारी (meeting) कर ली है।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

सरकार को घेरेगा विपक्ष  :

  • आगामी 11 जुलाई को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का पहला बजट आने वाला है।
  • विधानसभा में इस बजट को सीएम योगी की मौजूदगी में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे।
  • समाजवादी पार्टी ने भी सरकार को बजट सत्र के दौरान घेरने की तैयारी कर ली है।
  • इसी मुद्दे पर आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई।
  • बैठक में सरकार को बजट सत्र के दौरान घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई।
  • बैठक के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने अपना बयान दिया।
  • उन्होंने कहा कि पूरे बजट सत्र में विपक्ष एकजुट होकर सरकार को घेरने का काम करेगा।
  • रामगोविंद ने कहा कि योगी सरकार में पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
  • जनता से जुड़े हर मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा।
  • इस दौरान समाजवादी पार्टी के सभी विधायक और विधान परिषद् सदस्य मौजूद रहे।
  • हालाँकि इस बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिस्सा नहीं लिया।
  • अखिलेश यादव इन दिनों अपने परिवार के संग लंदन में छुटियाँ मनाने गये हुए है।
  • सीएम योगी भी आज अपने हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जा रहे है।
  • बीते दो दिन सीएम योगी गोरखपुर में पहुँचें हुए थे।
  • इस दौरान वहाँ के लोगो ने योगी से मुलाकात की और उन्हें समस्याएँ बताई।
  • सीएम योगी ने भी जनता की समस्या का तुरंत समाधान करने के आदेश अधिकारियों को दिए।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें