Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ये हैं सपा के सबसे ईमानदार विधायक, मामूली चप्पल पहन बस में करते हैं सफ़र

samajwadi party mla alambadi

samajwadi party mla alambadi

राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी पहली सीढ़ी पर पहुँचते ही व्यक्ति के हावभाव और उसकी जीवनशैली बदल जाती है। आज के समय में यदि कोई पार्षद का चुनाव भी जीत जाए तो उसका अंदाज तुरंत बदल जाता है। उस इंसान के साथ लाव-लश्कर और समर्थकों की भारी तादात देखने को मिलती है लेकिन समाजवादी पार्टी में एक ऐसा विधायक है जिसे इस देश का सबसे ईमानदार राजनेता कहें तो गलत नहीं होगा। उनके जीने का अंदाज, कार्य करने की शैली ऐसी है कि सपा नेताओं से लेकर विरोधी दल के लोग भी उनका सम्मान करते हैं।

निजामाबाद से हैं सपा विधायक :

यूपी के आजमगढ़ जिले की निजामाबाद विधानसभा सीट से आलमबदी समाजवादी पार्टी के सबसे ज्यादा उम्र के विधायक हैं। एक विधायक होने के बाद भी वे 20 रूपये मीटर के टांडे के कपड़े का कुर्ता पायजामा, मामूली चप्पल, कान में छोटी सी सुनने की मशीन, हाथ में महज 1200 रूपये का मोबाइल लेकर चलते हैं। उनका छरहरा बदन है लेकिन चेहरे पर ग़ज़ब का आत्मविश्वास और सुकून दिखाई देता है। वे पिछली 4 बार से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद भी उनका सम्मान करते हैं और उनके आते ही खड़े हो जाते हैं।

सादगी के लिए हैं मशहूर :

4 बार के समाजवादी पार्टी के विधायक आलम बदी अपनी सादगी के लिए पूरे यूपी में प्रसिद्द हैं। बदी साहब सुबह उठकर खुद अपने कमरे की सफाई करते हैं। कमरे में झाडू लगाने पर वे कहते हैं कि ये तो मेरा व्यक्तिगत काम है, सभी अपने घर में करते हैं, इसको क्या दिखाना। चुनावी मौसम में भी उनके घर पर पार्टी का कोई झंडा या भोंपू नहीं दिखाई देता है। सिर्फ भारत का तिरंगा झंडा लगा दिखता है। इलाके में उनकी सादगी की काफी तारीफें होती हैं। वे अपने चुनाव में सिर्फ 2 लाख से ज्यादा खर्च नहीं करते हैं। इसके अलावा कोई बड़ी जनसभा भी संबोधित नहीं करते है।

मुलायम को दे चुके हैं कड़े सुझाव :

सपा विधायक आलम बदी साहब मुलायम सिंह को ऐसा सुझाव दे चुके हैं जिससे खुद मुलायम भी हक़्के बक्के रह गए। आलम बदी ने मुलायम को सुझाव दिया कि आप चुनाव जीतने के बाद सुनिश्चित करिये कि आपके विधायक और मंत्री चुनाव जीतने के पहले जिस घर में रहते थे, उसी में जीतने के बाद भी रहेंगे। बंगला और कोठी नहीं लेंगे, लाल बत्ती भी ना लगाएं, तो जनता आपको कभी नहीं भूलेगी। सुझाव सुनकर मुलायम ने कहा कि मैं तो कर दूं लेकिन आजकल तो सभी इसी के लिए विधायक बनते हैं, वो कैसे मानेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

ऋषि मुनियों ने दिया जीवन के संतुलन का रहस्यः सीएम योगी

Bharat Sharma
6 years ago

SP उम्मीदवार शबी हैदर ने किया नामांकन

kumar Rahul
7 years ago

उन्नाव: साक्षी महाराज करेंगे आदर्श ग्राम में स्वच्छता अभियान की शुरुआत

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version