उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास 5 केडी पर बैठक बुलाई थी। इस बैठक सपा के सभी विधायक व मंत्रियों को बुलाया गया था। यह बैठक 2.30 से अधिक समय तक चली। बैठक में कैबिनेट मंत्री आजम खां भी शामिल हुए थे।

सीएम व विधायकों की बैठक:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को सीएम आवास पर बैठक 5 केडी पर बैठक बुलाई थी।
  • इस बैठक में पार्टी की आगामी चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा हुई।
  • साथ ही पार्टी में मचे कलह को लेकर विधायक व मंत्रियों के अखिलेख खेमे को सर्पोट को लेकर चर्चा महत्वपूर्ण मुद्दा रही।
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार आधिकारिक मीटिंग बुलाई है।
  • इस मीटिंग में अखिलेश और मुलायम खेमे में सुलह कराने की कोशिश कर रहे आजम खां भी शामिल हुए।
  • फिलहाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी व चुनाव चिन्ह को लेकर मीटिंग के बाद कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।
  • बैठक में विधायक आनन्द भदौरिया, सुनील सिंह साजन, मंत्री रविदास मेहरोत्रा,
  •  मंत्री तेज नारायण पाण्डेय, राममूर्ति वर्मा, मंत्री अहमद हसन, विधायक राकेश सिंह, और उदयवीर सिंह सहित कई अन्य नेता भी शामिल हुए।

सुलह पर संदेह :

  • पारिवारिक कलह के बीच दो खेमे में बट चुकी सपा में सुलह की स्थिति नहीं बन पा रही है।
  • सपा नेता आजम खां ने सीएम अखिलेश और मुलायम सिंह यादव को कई कोशिशें की लेकिन यह संभव नहीं हुआ।
  • इस बीच चुनाव आयोग ने आज दोनों खोमे से 9 जनवरी तक हलफनामा पेश करने को कहा है।
  • जिसके बाद मुलायम सिंह और शिवपाल यादव दिल्ली रवाना हो गए है।
  • वहीं अखिलेश यादव भी इसकी तैयारी में जुट गए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें