2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा गरमा रहा है। भाजपा जहाँ इसे फिर से भुनाने की कोशिश में लगी है तो वहीँ अन्य दल भी राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी राजनीति कर रहे हैं। इसी क्रम में राम मंदिर निर्माण को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद ने बड़ा बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि अगले 6 महीनों में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सपा सांसद का ये बयान आने के बाद से पार्टी नेताओं ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और चुप्पी साधी हुई है।
राम मंदिर निर्माण पर बोले सपा सांसद :
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सपा के राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं राम भक्त हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हम अयोध्या में राम मंदिर जरूर देखेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अगले 3-6 महीनों के दौरान अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा।
समाजवादी पार्टी की तरफ से पहली बार खुलकर किसी बड़े नेता ने राम मंदिर पर अपना बयान दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राम मंदिर पर कुछ भी कहने से बचते हैं।
बीजेपी पर बोला हमला :
यूपी के नोएडा जिले के दादरी जीटी रोड स्थित आरजी गार्डन में सपा के बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानी व तानाशाही रवैये ने देश को बर्बाद कर दिया है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। उसकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की। इस सम्मेलन की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव ने की जबकि संचालन श्याम सिंह भाटी ने किया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]