Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

तेज प्रताप सिंह यादव ने माना, शिवपाल के अलग पार्टी बनाने से पड़ेगा असर

आगामी लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। अन्य पार्टियां जहाँ चुनावी तैयारियों में लगी है, वहीँ सपा में गृहयुद्ध शुरू हो गया है। सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने पार्टी से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बना लिया है। इसके अलावा वे प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। शिवपाल के इस मोर्चे पर सपा नेता कुछ भी कहने से बचते हुए दिखाई दे हैं। इसी क्रम में आजमगढ़ पहुंचे सपा के मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चे समेत कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की।

सपा सांसद ने की प्रेस वार्ता :

यूपी के आजमगढ़ पहुंचे मैनपुरी से सपा सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिवपाल यादव के अलग पार्टी बनाने से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पर थोड़ा बहुत असर तो पड़ेगा लेकिन ये उम्मीदवार पर भी निर्भर करेगा। वहीँ सपा में सुलह की खबरों पर उन्होंने कहा कि अगर नेताजी प्रयास करें तो ये समझौता हो सकता है। वह आजमगढ़ के एक होटल में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

ईशदत्त यादव के पुण्यतिथि समारोह में भाग लेने पहुंचे सपा सांसद ने कहा कि आजमगढ़ में सपा सरकार के कार्यों को देखकर गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि सपा ने जनपद को बहुत कुछ दिया लेकिन प्रधानमंत्री यहां आकर चले गए पर जिले को कुछ नहीं दिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ईशदत्त यादव के पुण्यतिथि समारोह में भाग लेने पहुंचे थे सपा सांसद[/penci_blockquote]

आजमगढ़ से चुनाव लड़ने पर बोले :

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहले ही आजमगढ़ की जगह मैनपुरी से अगला चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार को लेकर कई तरह की चर्चाएँ चल रही है। इस पर सपा सांसद ने कहा कि आजमगढ़ जनपद से उनका लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है लेकिन अगर पार्टी चाहेगी तो वह इससे पीछे नहीं हटेंगे। वहीँ 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन राज्यों में बड़ी पार्टी है, ऐसे में उसे अपना दिल भी बड़ा रखना चाहिए। प्रदेश सरकार पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में भाजपा सरकार विफल रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

किदवई नगर पुलिस की गुंडई, चेकिंग के नाम पर संजय वन चौकी प्रभारी कर रहे है वसूली, सुविधा शुल्क ना देने पर युवक से की अभद्रता, संजय वन में चल रही है चेकिंग, बीते दिनों भी किदवई नगर पुलिस की गुंडई आई थी सामने,एक को थाने के सामने बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

नोएडा -पुलिस ने एक शातिर वाहन लुटेरे को किया अरेस्ट

kumar Rahul
7 years ago

मथुरा: खारे पानी की समस्या से जूझ रहे तहसील महावन क्षेत्र के कई गांव

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version