उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी और परिवार की लड़ाई अब दिल्ली पहुँच चुकी है। सोमवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपने भाई के शिवपाल सिंह यादव के साथ दिल्ली पहुँच चुके हैं।

सपा प्रमुख से साइकिल का निशान लेना संभव नहीं:

  • सोमवार 2 जनवरी को सपा प्रमुख दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
  • वहीँ उनके भाई शिवपाल सिंह यादव पहले ही दिल्ली पहुँच चुके हैं।
  • जहाँ सपा प्रमुख दिल्ली में भारतीय निर्वाचन आयोग से समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर मुलाकात कर सकते हैं।
  • ज्ञात हो कि, सीएम अखिलेश यादव ने बलपूर्वक सपा प्रमुख को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से उतार दिया था।
  • जिसके बाद सपा प्रमुख ने दिल्ली स्थित चुनाव आयोग से मदद लेने की योजना बनायी है।
  • वहीँ कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, सपा प्रमुख से समाजवादी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह नहीं लिया जा सकता है।

होगी सुलह की कोशिश:

  • कानून के जानकारों की मानें तो, सपा प्रमुख को भले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से उतार दिया गया हो।
  • लेकिन, उनसे समाजवादी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह नहीं लिया जा सकता है।
  • जिसके बाद एक बार फिर समाजवादी पार्टी में सुलह की कोशिशें देखने को मिल सकती हैं।

शाम को चुनाव आयोग से मिलेंगे नेताजी:

  • सूत्रों के मुताबिक सपा सुप्रीमो सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 4:30 बजे चुनाव आयोग पहुचेंगे
  • देर शाम वो प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकते हैं

 भी पढ़ें: अमर सिंह पहुंचे दिल्ली, बोले, ‘मुलायम के लिए खलनायक बनने को तैयार’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें