समाजवादी पार्टी (samajwadi party) का राष्ट्रीय अधिवेशन आज आगरा में शुरू होने जा रहा है. तारघर मैदान में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीँ अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर रास्ता लगभग साफ हो चूका है. अधिवेशन से पूर्व कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया था.
मुलायम सिंह यादव के शामिल होने की संभावना :
- समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज 5 अक्टूबर को आगरा में होने जा रहा है.
- इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आगरा पहुंच चुके हैं.
- आगरा के तारघर मैदान पर होने वाले इस अधिवेशन में सपा के दिग्गज एक मंच पर दिखाई देंगे.
- इसके पहले कल कार्यकारिणी की बैठक में आर्थिक प्रस्ताव से लेकर सपा के अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा की गयी.
- डिम्पल यादव भी आगरा पहुँच चुकी हैं.
- जबकि राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव भी पहले से आगरा से मौजूद हैं.
- वहीँ मुलायम सिंह यादव के अधिवेशन में शामिल होने के आसार भी हैं.
- मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को अधिवेशन में आने की मौन स्वीकृति दे दी है.
- जबकि शिवपाल यादव के आने की सम्भावना क्षीण है.
- कल शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के आवास पर मुलाकात भी की थी.
- ऐसा माना जा रहा है कि शिवपाल यादव अधिवेशन से किनारा कर सकते हैं.
- हालाँकि कल अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव को लेकर नरम दिखाई पड़े थे.