Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

2019 चुनाव: ‘गुटबाजी’ खत्म करने के लिए सपा ने बनायी रणनीति

samajwadi party

samajwadi party

2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। सपा ने बसपा के साथ गठबंधन कर मोदी लहर को रोकने की तैयारी कर ली है लेकिन इसके पहले उसके लिए पार्टी के अन्दर चल रही गुटबाजी से पार पाना एक बड़ी चुनौती होगा। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों में गुटबाजी समाप्त करने के लिए नया दांव आजमाने की तैयारी कर ली है। समाजवादी पार्टी का हाईकमान यूपी के फर्रुखाबाद जिले से पिछड़ी जाति के ही किसी गैर यादव प्रत्याशी को चुनाव में उतार सकती है। इनमें कई बड़े नेताओं का नाम चल रहा है।

पूर्व मंत्री के रिश्तेदार को मिल सकता है टिकट :

यूपी के फर्रुखाबाद जिले से कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार को समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाकर स्थानीय नेताओं में जारी शीत युद्ध को कम करने की कोशिश कर सकती है। फर्रुखाबाद में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव और अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र डॉ. सुबोध यादव के बीच लंब समय से गुटबाजी चल रही है। फर्रुखाबाद संसदीय सीट में अमृतपुर, भोजपुर, कायमगंज और फर्रुखाबाद विधानसभा के अलावा पड़ोसी जिले एटा की अलीगंज विधानसभा भी शामिल है। यहां करीब 13.33 लाख मतदाता है। इसमें सबसे ज्यादा पिछड़ी जाति के मतदाताओं की संख्या 4 लाख से ज्यादा है।

 

ये भी पढ़ें: कैराना-नूरपुर उपचुनाव Live: गठबंधन के सामने भाजपा पिछड़ी

 

पिछले चुनाव में जीती थी बीजेपी :

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के मुकेश राजपूत ने यहाँ से 4 लाख मतों से जीत हासिल की थी। सपा के रामेश्वर सिंह यादव 2.55 लाख वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीँ टिकट कटने से नाराज सपा के बागी पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 58 हजार मत हासिल किए थे। यहाँ पर अच्छी संख्या में पिछड़ी जाति के मतदाताओं के चलते सपा यादव प्रत्याशी उतारती रही है। सूत्रों के मुताबिक इस बार गुटबाजी समाप्त करने के लिए गैरयादव प्रत्याशी उतारा जा सकता है। पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नूबाबू, महेंद्र कटियार, सचिन यादव, डॉ. सुबोध यादव समेत सात नेताओं ने इस सीट से अपनी दावेदारी के लिए पार्टी हाईकमान से गुहार लगाई है।

 

ये भी पढ़ें: नूरपुर Live: 13वें राउंड तक नईमुल हसन 5308 वोट से आगे

Related posts

थाना थानाभवन क्षेत्र में ट्रैन से पैर फिसलने के कारण एक महिला गिरी, महिला का पैर कटा, गंभीर अवस्था मे हायर सेंटर रेफर, भवन रेवले स्टेशन का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जानें किस जिलें में युवक को अगवा कर मरणासन्न कर फेंका

Desk
2 years ago

बढ़ सख्ती हैं अब्दुल्लाह आज़म खान की मुश्किलें!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version