Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना में गोरखपुर-फूलपुर जैसे समीकरण बनाने में जुटा गठबंधन

samajwadi party

samajwadi party

2019 के लोकसभा चुनावों के पहले विपक्ष और भाजपा की परीक्षा कैराना पर होने वाले उपचुनाव में होगी। इस सीट को जीत कर जहाँ विपक्ष देश में भाजपा को रोकने का संदेश देना चाहता है तो वहीँ भाजपा अपनी इस सीट को बचाकर गोरखपुर और फूलपुर में मिली हार पर महरम लगाने का काम करेगी। इस बीच कैराना में सपा-रालोद के प्रत्याशी के प्रचार लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के बड़े सांसद को भेजा है जिससे सभी लोग हैरान हैं।

सपा नेताओं ने की प्रेस वार्ता :

शामली जिले की कैराना लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन गोरखपुर और फूलपुर जैसे समीकरण बनाना चाहता है। इस उपचुनाव में सपा की तरफ से बीते 2 उपचुनावों में भाजपा का किला ध्वस्त कर जीत हासिल करने वाले गोरखपुर और फूलपुर के सांसद को स्टार प्रचारकों की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी नेताओं ने कैराना में पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, सपा नेता प्रोफेसर सुधीर पंवार, एमएलसी राजपाल कश्यप आदि मौजूद रहे थे। इसके अलावा प्रेस वार्ता में गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद और फूलपुर से सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को आगे रखा गया। दोनों ही सांसदों ने कैराना उपचुनाव को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

 

ये भी पढ़ें: माह-ए-रमजान की शुरुआत पर अखिलेश यादव ने दी बधाई

 

भाजपा पर बोला हमला :

सपा सांसदों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे गोरखपुर और फूलपुर सीट के उपचुनाव में भाजपा को हराया गया, उसी तरह कैराना लोकसभा के उपचुनाव में गठबंधन मजबूती से उन्हें हराएगा। सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन आने का नारा दिया था लेकिन अब अच्छे दिन बदमाशों के आ गए हैं। इससे साफ़ पता चलता है कि कैराना उपचुनाव में गठबंधन की तरफ से गोरखपुर और फूलपुर जैसे समीकरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कैराना पर कश्यप बिरादरी की करीब पौने 2 लाख मतदाताओं की संख्या को देखते हुए कश्यप बिरादरी के नेताओं को लगाकर प्रयास किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी

Related posts

एमडीए के 32 करोड़ डकारे फिर भी ‘अंसल’ के बचाव में अफसर

Kamal Tiwari
7 years ago

PHC चिकित्सकों के लापरवाही से हुई प्रसूता की मौत

Bharat Sharma
7 years ago

सरकारी एम्बुलेंस स्टाफ के खिलाफ आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली पर किया प्रदर्शन, लगाएं अवैध वसूली के आरोप, सीएमओ को संबोधित दिया शिकायती पत्र।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version