Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी: सपाइयों ने अजबापुर चीनी मिल पर किया जोरदार प्रदर्शन

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी एकदम एक्शन मोड में आ गए है। जनता के बीच अपनी पहुँच बनाने के लिए सपा ने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने लखीमपुर में मोहम्मदी खीरी में समाजवादी पार्टी ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौप कर राज्य सरकार को किसानों के प्रति किये अपने वादे निभाने को कहा।

सपा ने किया प्रदर्शन :

लखीमपुर के मोहम्मदी खीरी में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश भर के चीनी मिलों पर किसानों के बकाया व अन्य समस्याओं को लेकर चीनी मिलों पर किए गए प्रदर्शन के संबंध में मोहम्मदी सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अजबापुर चीनी मिल गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एस डी एम मोहम्मदी को सौंपा गया। इसके बाद मिल गेट पर जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आर ए उस्मानी ने मिल प्रशासन को चेताया कि गन्ना किसानों का भुगतान व अन्य समस्याएं जो ज्ञापन के माध्यम से सपा द्वारा सरकार से मांग की गई है, उनका समाधान अभिलंब किया जाए अन्यथा दोबारा इससे जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार मिल प्रशसन व शासन होगा।

भाजपा सरकार में किसान कर रहा आत्महत्या :

समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मंत्री के साथ ही सपा नेता इमरान अहमद ने कहा कि मौजूदा भाजापा सरकार में किसान ,व्यापारी व आम जनता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। किसान अपनी समस्याओं के कारण आत्महत्या करने को मजबूर है। इस मौके पर प्रमुख रूप से राम कैलाश यादव ,दिलीप यादव, मोहम्मद मोबीन खान, सगीर आलम, अंसार खान, बकीउल्ला, संतोष दीक्षित, जुबेर खान, डॉक्टर हमीद, सरताज अली, उमेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

होमगार्ड की फर्जी ड्यूटी लगाकर सरकारी खजाने से लाखों रुपये हड़प रहे पुलिस अधिकारी

पीएम मोदी करेंगे 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास

सांसद सावित्री बाई फुले पर अपने चाचा को 12 बीघा जमीन कब्जा कराने का आरोप

Related posts

गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर 08 अप्रैल को लखनऊ आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री एंव सांसद राजनाथ सिंह विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे, गृहमंत्री 08 अप्रैल 2018 दिन रविवार रात्रि 09.00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे, वहां से सीधे अपने आवास 4 कालीदास मार्ग जायेंगे। दिनांक 09 अप्रैल को प्रातः 11 बजे योजना भवन के कार्यक्रम हिस्सा लेंगे तथा सायं 4 बजे किसान पथ एवं 04.15 बजे आउटर रिंग रोड एवं सायं 04.50 बजे कुकरैल पुल के विकास कार्य का निरीक्षण करेंगे। सायं 05.30 बजे गृहमंत्री जी लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

वीडियो: यहां जलती चिता से लड़की का शव निकाल ले गई पुलिस?

Sudhir Kumar
7 years ago

सपना चौधरी के डांस-शो में बवाल का मामला, BJP जिलाध्यक्ष ने आयोजकों पर केस दर्ज कराया, टिकट पर मुख्यमंत्री की फोटो लगाने पर केस, कर्नलगंज थाने में जिलाध्यक्ष ने केस लिखाया, शो का उद्घाटन मेयर के करने पर बैठाई जांच, दोषी पाए जाने पर मेयर को भेजेंगे नोटिस।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version