2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी ने तैयारी करना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा बीजेपी को घेरने के लिए अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि जिन राज्यों में पार्टी का संगठन मजबूत है, वहां भी विधानसभा के चुनाव लड़े जायेंगे। इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में चुनावों में पार्टी के लड़ने का ऐलान किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से वार्ता के दौरान मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान करने के साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस से गठबंधन पर बोले अखिलेश :
मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर तैयार है। उन्होंने कहा कि केवल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं, समाजवादी पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस से गठबंधन को तैयार है। अगर वो गठबंधन में रखेंगे तो ठीक नहीं तो सपा अकेले चुनाव लड़ने को भी तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर मामलें पर महंत सुरेश दास CM योगी संग कर रहे बैठक
बीजेपी पर बोला हमला :
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार के जीएसटी और नोटबंदी के फैसलों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव इन्हीं मुद्दों पर होगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय बैंक कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। खास तौर से एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) की वजह से बैंकों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी के पास चुनाव जीतने का अपना फॉर्म्यूला है तो समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों के पास चुनाव जीतने का अपना फॉर्म्यूला है।