सपा के बनाया प्लान :


  • यूपी के विधानसभा चुनावों की तरह निकाय चुनाव में सपा को हार का सामना करना पड़ा है।
  • अब 2019 के लोकसभा चुनावों की चुपचाप तरीके से सपा ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
  • सपा के अंदरखाने से खबर आ रही है कि सपा ने प्रदेश के हर बूथ पर अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर ली है।
  • वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि 20 दिसंबर से पूरे प्रदेश में मतदाताओं का पुनः निरीक्षण अभियान शुरू होने जा रहा है।
  • इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से अधिकारीयों की नियुक्ति की जायेगी।
  • बूथ पर अधिकारी पहुँचने से मतदाता सूची में नाम होने से वंचित लोग अपना नाम जुड़वा सकेंगे।
  • साथ ही जिन मतदाताओं का निधन हो गया है या वे वहां नहीं रहते, उनके बारे में पता लग सकेगा।
  • इस तरह पार्टी का BLO पार्टी के लिए नये मतदाता लाएगा और जो लोग मतदान से वंचित रह जाते थे, उन्हें उनका अधिकार भी वापस दिलाएगा।
  • ऐसा करने से साफ तौर पर हर बूथ पर सपा के वोट बैंक में इजाफा ही होगा।
  • जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी का BLO सरकारी अधिकारी से अच्छा काम करेगा और अपनी सक्रियता दिखाएगा।
  • ऐसा करने से सीधे तौर पर जिलाध्यक्षों की पकड़ बूथ स्तर के मतदाताओं तक हो सकेगी।
  • इस तरह भारी संख्या में युवाओं का जुड़ाव समाजवादी पार्टी से हो सकेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें