उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियां दमदार प्रत्याशी उतारने पर लगी हैं। मगर यूपी निकाय चुनाव में एक सीट ऐसी है जहाँ पर सपा ने अपना उम्मीदवार उतारने की जगह पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।


  • इस सीट पर सपा देगी समर्थन :

    • समाजवादी पार्टी इस निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव से जोड़कर तैयारियां कर रही है।
    • इसके लिए सपा ने अपने सभी प्रत्याशी भाजपा और अन्य दलों को टक्कर देने वाले उतारें हैं।
    • मगर इस चुनाव में एक सीट ऐसी है जहाँ पर सपा ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है।
    • करहल नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।
    • साथ ही अपने घोषित उम्मीदवार को नाम वापस लेने की बात भी कह दी है।
    • इस सीट पर सपा ने अध्यक्ष पद के लिए निकहत परवीन को प्रत्याशी बनाया था।
    • वहीँ पूर्व चेयरमैन अब्दुल ने बगावत कर अपनी पत्नी फरजाना को प्रत्याशी बना दिया था।
    • इस बीच सपा सांसद तेज प्रताप यादव करहल पहुंचे और उन्होंने बताया कि सपा अब इस निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगी।
    • तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी ने चुनाव की सारी स्थितियां जान लेने बाद ही ये फैसला किया है।

    • अब देखना है कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहता है। 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें