प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी लखनऊ में निवेश की 60 हजार करोड़ से अधिक की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा समेत कई उद्योगपति मौजूद हैं। प्रधानमंत्री 28 जुलाई को लखनऊ में ही थे जब उन्होंने 99 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और वह शाम को दिल्ली वापस लौट गए थे। आज पीएम मोदी फिर प्रदेशवासियों को सौगात देने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो क्लिप जारी कर भाजपा को उसके चुनावी वादे याद दिलाएं हैं।

सपा ने जारी की वीडियो क्लिप :

2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जारी किये गये लोक कल्याण संकल्प पत्र के दस बिन्दुओं की याद समाजवादी पार्टी ने उसे वीडियो जारी करके दिलाई है। इस वीडियो में ‘तुम्हारा इंतजार है’ गीत भी बजता सुनायी दे रहा है। किसानों की आर्थिक मदद से लेकर पुलिस व्यवस्था में सुधार, एंबुलेंस सेवा, पुलिस सहायता, हर हाथ को काम, मुफ्त लैपटाप और इंटरनेट जैसे वायदों को इसमें गिनाया गया है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से करारा हमला बीजेपी पर बोला है।

इस महीन छठी बार यूपी पहुंचे हैं पीएम मोदी :

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश यात्रा इस महीने में छठी बार पहुंचे हैं। वहीँ प्रदेश की राजधानी लखनऊ की ये दूसरी यात्रा है। प्रधानमंत्री के लगातार उत्तर प्रदेश के दौरों पर सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। चुनाव करीब आने से पहले मोदी को यहां रोजाना आना होगा। वहीँ सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार और केन्द्र में मोदी सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दुष्प्रचार में संलग्न हो गये हैं।

ये भी पढ़ें-

होमगार्ड की फर्जी ड्यूटी लगाकर सरकारी खजाने से लाखों रुपये हड़प रहे पुलिस अधिकारी

पीएम मोदी करेंगे 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास

सांसद सावित्री बाई फुले पर अपने चाचा को 12 बीघा जमीन कब्जा कराने का आरोप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें