बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकन्दरपुर कस्बे में मोहर्रम जुलूस के दौरान पथराव व आगजनी हुई थी। इसमें दो पक्षों में हुए बवाल के बाद इलाके का माहौल ख़राब हो गया और शांति व्यवस्था कायम करने में प्रशासन शुरू में नाकाम रहा था। इस घटना के लेकर आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जाँच दल (samajwadi party team ) गठित किया है जो इस पूरी घटना की जाँच करेगा।
मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल :
- मुहर्रम जुलूस के दौरान आगजनी व पथराव की घटना के बाद कस्बे में अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गयी थी।
- डीएम सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि सिकन्दरपुर कस्बे में मोहर्रम जुलूस के दौरान शरारती तत्वों ने पथराव व आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
- इस दौरान 3 बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. कुछ मकानों में भी तोड़फोड़ की गई।
- मुहर्रम जुलूस के दौरान आगजनी व पथराव की घटना के बाद कस्बे में अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गयी थी.
- पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कस्बे में स्थिति तेजी से सामान्य की ओर बढ़ रही है.
- सभी शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
- अभी तक कई उपद्रवी पकड़े जा चुके हैं और बाकियों की तलाश लगातार जारी है।
- इलाके में पर्याप्त मात्रा में पुलिस व पीएसी बल लगाया गया है।
- आस-पास के जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है
- जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने बताया कि इलाके में धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है.
- इलाके की पूरी स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है.
अखिलेश ने बनाई टीम :
- इस घटना की जाँच के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाँच टीम गठित की है।
- ये टीम बलिया के सिकन्दरपुर कस्बा में मुर्हरम के अवसर पर हुई घटना की जांच करेगी।
- अखिलेश की इस जाँच टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री बलराम यादव को दी गई है।
- इसमें ओम प्रकाश सिंह, नफीस अहमद (विधायक), जय प्रकाश अंचल (पूर्व विधायक) शामिल हैं।
- ये टीम 9 अक्टूबर को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।